Honor 90: चाइनीज टेक कंपनी ऑनर तीन साल बाद भारतीय मार्केट में वापसी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की Honor 90 सीरीज को लेकर यूजर्स के बीच खासा बज भी क्रिएट हो गया है। हाल ही में ऑनर इंडिया के सीईओ माधव सेठ (Madhav sheth) के द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है। जिसमें वो फोन से अखरोट तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में माना जा सकता है इस बार कंपनी एक मजबूत फोन पेश करने की तैयारी में है। ब्रांड की यह अपकमिंग सीरीज बजट रेंज में दस्तक दे सकती है। यहां हम आपको इस फोन में संभावित तौर पर मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
माधव सेठ (Madhav sheth) ने शेयर किया वीडियो
The Ultimate Walnut Challenge is here!
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 24, 2023
Is your phone capable enough of cracking a walnut? Yes, you read that right. #UnleashTheDurability #HONOR90 pic.twitter.com/qe4yFmYtXW
ऑनर इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने जो वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है उसमें वह फोन की डिस्प्ले से अखरोट तोड़ते दिख रहे हैं, इतना ही नहीं वह इस दौरान तीन अखरोट फोन की डिस्प्ले से तोड़ते हैं लेकिन फोन की स्क्रीन को तब भी कुछ नहीं होता है। ऐसे में माना जा सकता है कंपनी तीन साल बाद धांसू फोन्स के साथ मार्केट में वापसी करने वाली है।
Honor 90 Specifications (Expected)
Honor 90 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो कंपनी की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसमें परफॉरमेंस के लिए अनुमानित तौर पर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एसओसी चिपसेट दिया जा सकता है। साथ ही फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी यूजर्स के लिए मिल सकती है।
फीचर्स | Honor 90 |
प्रोसेसर | क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एसओसी |
बैटरी | 5000MAh, 66W Fast Charging |
रैम/स्टोरेज | 16GB+256GB |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉइड 13 |
Honor 90 Price (Expected)
इस फोन की कीमतें तो फिलहाल सामने नहीं आई हैं लेकिन माना जा रहा है इसे मिड सेगमेंट के अंदर कंपनी भारतीय मार्केट में उतार सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।