Home टेक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुए Honor के दो लैपटॉप, जानें MagicBook...

फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुए Honor के दो लैपटॉप, जानें MagicBook X14 और X16 2023 की क्या है खासियत?

0
Honor Latest Laptops
Honor Latest Laptops

Honor Latest Laptops: चीन की जानी-मानी टेक निर्माता कंपनी Honor ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए लैपटॉप जोड़ दिए हैं। कंपनी ने एक साथ अपने दो लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों लैपटॉप मैजिकबुक सीरीज में लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों लैपटॉप का नाम Honor MagicBook X14 और Honor MagicBook X16 2023 है। इन दोनों लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये दोनों ही लैपटॉप पिछले मॉडल्स के मुकाबले एडवांस स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुए हैं। आइए जानते हैं इन दोनों लैपटॉप के बारे में।

क्या है Honor Latest Laptops की कीमत?

अगर इन दोनों लैपटॉप की कीमत की बात करें तो बता दें कि Honor MagicBook X14 के 8GB/512GB वाले वेरिएंट की कीमत 48990 रुपए है तो वहीं 16GB/512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 51990 रुपए है तो वहीं इसके Honor MagicBook X16 के 8GB/512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 50990 रुपए है तो वहीं इसके 16GB/512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 53990 रुपए है। कंपनी के ये दोनों ही लैपटॉप अमेडन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

क्या हैं Honor MagicBook X14 स्पेसिफिकेशन्स

बता दें कि Honor MagicBook X14 में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 1920 x 1200 पिक्सल्स का रेजॉल्यूशन दे सकती है। इसमें 12th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB/512GB, 16GB/512GB की स्टोरेज गई है। इसमें ग्राफिक्स के लिए intel UHD Graphics का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 65 वॉट का टाइप सी चार्जर दिया गया है। इसका बैटरी बैकअप लगभग 10 घंटे तक रहता है।

Brand Honor
Model Honor MagicBook X14
Display Size 14 Inches
Resolution 1920 x 1200 Pixels
Processor 12th Gen Intel Core i5
Graphics Intel UHD Graphics
Storage 8GB/512GB, 16GB/512GB
Operating System Windows 11
Charging 65Watt, USB-C Power Adopter

क्या हैं Honor MagicBook X16 स्पेसिफिकेशन्स

Honor MagicBook X16 में भी विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 16 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 1920 x 1200 पिक्सल्स का रेजॉल्यूशन दे सकती है। इसमें 12th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB/512GB, 16GB/512GB की स्टोरेज गई है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Intel UHD Graphics का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 65 वॉट का टाइप सी चार्जर दिया गया है। इसका बैटरी बैकअप लगभग 10 घंटे तक रह सकता है।

Brand Honor
Model Honor MagicBook X16
Display Size 16 Inches
Resolution 1920 x 1200 Pixels
Processor 12th Gen Intel Core i5
Graphics Intel UHD Graphics
Storage 8GB/512GB, 16GB/512GB
Operating System Windows 11
Charging 65Watt, USB-C Power Adopter

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की Himalayan की टेंशन बढ़ाने आ गई KTM 390 Adventure X बाइक! फीचर्स-लुक देख उछल रहे लड़के

Exit mobile version