Saturday, November 23, 2024
Homeटेक6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया Honor का ये स्मार्टफोन, Play...

6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया Honor का ये स्मार्टफोन, Play 7T और Play 7T Pro में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Date:

Related stories

Honor Play 7 Series: Honor ने बिना किसी घोषणा के Honor Play 7T और Honor Play 7T Pro Smartphone को चीन में लॉन्च कर दिया है। इन्हें चीनी टेक मार्केट में लॉन्च किया गया है। Honor Play 7T Pro कंपनी के Honor X40i का रीब्रैंडेड वर्जन है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को बेहतरीन फीचर्स से नवाजा गया है। यहां हम आपको इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।

Honor Play 7T and Honor Play 7T Pro Smartphone Specifications

Brand Honor Honor
Model Honor Play 7T Honor Play 7T Pro
Display Size 6.74 Inches 6.74 Inches
Display Type IPS LCD HD+ Display LTPS LCD Punch Hole FHD+ Display
Display Resolution 720 x 1600 Pixels 2388 x 1080 Pixels
Aspect Ratio 20:9
Refresh Rate 90 Hz 90 Hz
Chipset MediaTek Dimensity 6020 Chipset MediaTek Dimensity 700 Chipset
Storage 8GB/128GB,  8GB/256GB 8GB/128GB,  8GB/256GB
Operating System Android 12 Operating system based Magic UI 6.1 Android 12 Operating system based Magic UI 6.1
Battery 6000 mAh 4000 mAh
Fast Charging 22.5W Fast Charging 40W Fast Charging

ये भी पढ़ें: Electric Cars को बेचने के लिए TATA का बड़ा प्लान, यहां खुलेगा देश का पहला शोरूम

कैसा है कैमरा

अगर इन दोनों के कैमरे की बात करें तो बता दें कि Honor Play 7T में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं  Honor Play 7T Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इसमें भी सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

क्या है कीमत?

अगर Honor Play 7T की कीमत की बात करें तो बता दें कि 8GB/128GB की कीमत 1099 युआन यानी भारतीय रुपयों में लगभग 13100 रुपए और  8GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1299 युआन यानी भारतीय रुपयों में लगभग 15520 रुपए रखी गई है। वहीं Honor Play 7T Pro के 8GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 1499 युआन भारतीय रुपयों में लगभग 17914 रुपए हो जाती है। 8GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1699 युआन यानी भारतीय रुपयों में लगभग 20303 रुपए रखी गई है। 04 अप्रैल से चीन में  इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Latest stories