Thursday, December 19, 2024
Homeटेकपर्स जैसे दिखने वाले क्यूट Honor V Purse फोल्डेबल फोन को देख...

पर्स जैसे दिखने वाले क्यूट Honor V Purse फोल्डेबल फोन को देख लड़कियां हुई पागल! फीचर्स बना देंगे फैन

Date:

Related stories

Punjab Municipal Polls: जालंधर, फगवाड़ा के बाद लुधियाना में CM Bhagwant Mann का रोड शो! समर्थकों ने की फूलों की बारिश

Punjab Municipal Polls: निगर निगम चुनाव को लेकर पंजाब का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) नगर निगम चुनाव (Punjab Municipal Polls) को लेकर अलर्ट हो गई है। पार्टी की ओर से तमाम वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है।

Honor V Purse foldable Phone: देश और दुनिया में यूजर्स के बीच फोल्डेहल स्मार्टफोन को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच कई सारी देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक फोल्डेबल फोन को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। इस बीच चीनी कंपनी Honor ने एक ऐसे फओल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है। जिसे देखने के बाद लड़कियां दीवानी हो सकती हैं।

Honor V Purse foldable Phone हुआ लॉन्च

Honor V Purse फोल्डेबल फोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसका लुक पर्स की तरह है। जिसे देखने के बाद आपको समझ ही नहीं आएगा कि, ये फोन है या फिर पर्स, चलिए आपको इसकी खासियतों के बारे में बताते हैं। इस फओन की कीमत 68 हजार से लेकर 75 हजार तक रखी गई है।

Honor V Purse foldable Phone की खासियत

Honor V Purse foldable Phone फोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्डन कलर में लॉन्च किया है। जिसमें पर्स की तरह चैन लगाने का भई विकल्प दिया गया है। खास बात ये हैं कि, इसे दो वेरियंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 16GB रैम और 512G स्टोरेज ेक साथ मार्केट ेमं उतारा गया है। ये फोन Honor Magic V2 फोल्डेबल फोन से भई पहला है। इसके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लि इसमें वीगन लेदर का मटीरियल स्ट्रेप का यूज किया गया है। चीनी मार्केट ेमं इस ेबहुत जल्द सेल के लिए उतारा जा सकता है। जिससे इसे पर्स ेम ंबदला जा सकता है। चलिए ापको इसकी खआसियत के बारे में बताते हैं।

Honor V Purse foldable Phone के फीचर्स

फीचर्सHonor V Purse foldable Phone
डिस्प्ले7.71-इंच की फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन के 778G 6nm प्रोसेसर पर काम करता है।
जीपीयूAdreno 642L का GPU दिया गया है।
रेम/स्टोरेज वेरियंटदो रैम स्टोरेज वेरियंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 16GB रैम और 512G में उतारा गया है।
बैटरी4,500mAh की बैटरी दा गई है।
चार्जर35W का फास्ट चार्जर मिल रहा है।
कैमरा50MP कैमरे के साथ 12MP डुअल कैमरा दिया जा रहा है, जिसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
कलरCamellia Gold, Glacier Blue और Elegant Black जैसे तीन कलर में उपलब्ध है।

Honor V Purse फोल्डेबल फोन को लिमिटेड स्टॉक के साथ सेल ेक लिए उतारा जाएगा। फिलहाल यूजर्स को इसका इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन इसने अपने लुक से काफी तबाही मचा दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories