Monday, December 23, 2024
Homeटेकबैटरी से Nokia Magic Max को टक्कर देगा Huawei Enjoy 60x स्मार्टफोन,...

बैटरी से Nokia Magic Max को टक्कर देगा Huawei Enjoy 60x स्मार्टफोन, बड़ी डिस्प्ले के साथ बहुत कुछ मिलेगा खास

Date:

Related stories

Punjab Police: मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति! KZF के आतंकियों पर चला पुलिस का डंडा; ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई

Punjab Police: अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने आज यूपी पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्त में लिया है।

Huawei Enjoy 60x: आज के समय में कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स के फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी पर भी फोकस कर रही हैं। वहीं चीन की जानी-मानी कंपनी Huawei भी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी अपनी Enjoy सीरीज में नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Enjoy 60x है जिसमें 7000 mAh की बैटरी दी जा रही है। वहीं नोकिया भी अपने आगामी स्मार्टफोन Nokia Magic Max में 7500 mAh की बैटरी दे सकती है। बैटरी के मामले में ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एक दूसरे को टक्कर देते हैं। हालांकि अभी तक दोनों ही स्मार्टफोन्स को लॉन्च नहीं किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को टेक मार्केट में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इस आर्टिकल में हम Huawei के आगामी स्मार्टफोन Enjoy 60x के बारे में बात करने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG के 183 लीटर वाले Refrigerator को मात्र 1691 रुपये की EMI पर मंगाएं घर, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Huawei Enjoy 60x Specifications

Brand Huawei
Model Huawei Enjoy 60x
Display Size 6.95 Inches
Display Type IPS LCD
Display Resolution 1080 x 2400 Pixels
Chipset Kirin 9000e
CPU ARM Cortex A77
GPU Mali-G78
Rear Camera 48MP AI Camera + 13MP + 2MP
Front Camera 8MP
Battery Capacity 7000 mAh
Battery Type Lithium Polymer
Fast Charging 22.5 Watt
Storage 8GB/128GB,  8GB/256GB
Operating System HarmonyOS 3.0

खबरों की मानें तो इस स्मार्टफोन को 17 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन बन जाएगा। 17 अप्रैल को ही कंपनी अपने एक और नए स्मार्टपोन के बारे में खुलासा कर सकती है। इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Nova 11 Series हो सकती है। बता दें कि यहां पर दी गई सभी जानकारियां अनुमानित हैं। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत आदि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन की सटीक जानकारियां इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकेंगी।

ये भी पढ़ें: बच्चे के लिए बेस्ट माने जाते हैं Acer और Primebook जैसे Laptop, 25000 से कम में अभी लाएं घर

Latest stories