Saturday, December 21, 2024
Homeटेकदिल्ली के चोर बाजार से खरीद रहे हैं सस्ता Laptop तो इन...

दिल्ली के चोर बाजार से खरीद रहे हैं सस्ता Laptop तो इन 7 चीजों को जरुर करें चेक, वरना लग जाएगा चूना

Date:

Related stories

Laptop: मोबाइल की तरह लैपटॉप (Laptop) भी इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आम हो या फिर खास हो सभी लोग अपनी जरुरत के हिसाब से इस डिवाइस को खरीदते हैं। मार्केट में Apple से लेकर HP तक तमाम तरह की कंपनियों के सस्ते और महंगे Laptop मौजूद हैं। क्योंकि इनकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा होती है , इसलिए कुछ लोग पुराना या फिर (Second Hand Laptop) खरीद लेते हैं। पुराना लैपटॉप ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है।

सस्ते सामान को खरीदने के लिए अधिकतर यूजर दिल्ली चोर बाजार ( Delhi Chor Bazaar) का रुख करते हैं। जहां पर लाखों की चीज हजारों में या फिर इससे भी सस्ते में मिल जाती हैं। ऐसे में अगर आप सस्ते लैपटॉप को खरीदते हैं तो, कुछ चीजों को अच्छे से चेक कर लें, तभी पैसे दें, वरना आपका नुकसान हो सकता है। आज हम आपको सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Laptop खरीदते हुए इन 6 बातों का रखें ध्यान

1-Laptop बैटरी की जांच

यूज किए गए लैपटॉप में बैटरी की समस्या अकसर देखने को मिलती है। इसलिए जब भी लैपटॉप खरीद रहे हों तो, सबसे पहले इसे अच्छे से चलाते हुए बैटरी को चेक कर लें। कई बार ऐसा होता है ये डिवाइस बिल्कुल अच्छी स्थिति में होता है और चल भी रहा होता है लेकिन, जैसे ही इसे प्लग से हटाते हैं ये बंद हो जाता है। अगर आपका लैपटॉप 15 से 20 मिनट यूज करने के बाद 50 फीसदी बैटरी से नीचे नहीं जा रहा है तो ये ठीक माना जाता है।

2-प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की करें जांच

लैपटॉप को खरीदते हुए इसका प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम जरुर चेक कर लें। क्योंकि इसकी पूरी स्पीड प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम पर टिकी होती है। अगर गेमिंग या एडिटिंग के लिए लैपटॉप ले रहे हैं तो पावरफुल प्रोसेसर और उसकी जनरेशन को जरुर चेक कर लें. यूज के हिसाब से ही प्रोसेसर को चेक करके लैपटॉप खरीदें। इसकी परफॉर्मेंस चेक किए बिना बिल्कुल ना खरीदें।

3-लैपटॉप की रैम और स्टोरेज देखें

लैपटॉप यूज करते हुए सबसे बड़ी समस्य इसकी स्टोरेज की आती है। ऐसे में अपनी जरुरत के हिसाब से स्टोरेज देखते हुए ही लैपटॉप खरीदें। हैवी वर्क के लिए ज्यादा रैम और स्टोरेज की आवश्यकता होती है। इस बात का जरुर ध्यान रखें।

4-लैपटॉप का हार्ड वेयर देखें

लैपटॉप में सबसे अहम इसका हार्ड वेयर भी माना जाता है। इसलिए इसका की-बोर्ड और माउस चलाकर चेक कर लें। वहीं, इसकी स्क्रीन को भी चेक कर लें। अगर ये अच्छी हालत में है तो तभी खरीदें। हार्डवेयर की खराब स्थिति आपको परेशानी में डाल सकती है।

5-Laptop का कैमरा और स्पीकर

यूज्ड लैपटॉप में सबसे बड़ी समस्या वेबकैम और स्पीकर की देखने को मिलती है। इस लिए इसकी बारीकी से जांच करें। इसका साउंड और कैमरा ठीक चल रहा हो, इसे देखकर ही खरीदें अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

6-कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ चेक करना ना भूलें

Second Hand Laptop को खरीदते हुए वायरलेस कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ को सबसे पहले चेक करें। बिना इंटरनेट के लैपटॉप किसी काम का नहीं रह जाता है। इसलिए ये जरुर चेक कर लें कि, ये इंटरनेट कनेक्ट कर पा रहा है या नहीं। वहीं, ब्लूटूथ कनेक्ट को भी चेक करें।

7-पोर्ट्स और हीटिंग प्रॉब्लम जांचे

लैपटॉप खरीदते हुए इसकी पोर्ट्स को जरुर चेक करें। इसके HDMI, Display port, Audio jack, USB Port, SD card reader को बिना चेक किए ना लें। वहीं, हीटिंग प्रॉब्लम को भी जांच लें। अगर आप इसे चेक नहीं करेंगे तो हो सकता है ये चलते-चलते फूंक जाए।

किसी भी प्रकार का लैपटॉप खरीदते हुए आपको इन बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories