Plastic & Metal Cooler: देश में बढ़ती गर्मी के बीच एसी के बाद लोग एयर कूलर का ही सहारा लेते हैं और ये एयर कूलर काफी हद तक गर्मी से राहत दिलाने का काम करते हैं। ऐसे में ज्यादा कीमत के कारण हर कोई एसी को नहीं खरीद पाता है को कई लोग एयर कूलर को ही खरीदते हैं। वहीं मार्केट में दो तरह के मेटल या आयरन और प्लास्टिक के कूलर आते हैं जिनके बारे में इन्हें खरीदने से पहले पता होना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि इन दोनों कूलर के बीच क्या फर्क है।
ये भी पढ़ें: लॉन्च होने से पहले ही कैमरे और प्रोसेसर के दम किंग बना OnePlus Pad! खूबियां दिल खुश कर देंगी
Metal Air Cooler
मार्केट में कई तरह के Metal Air Cooler बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये कूलर प्लास्टिक एयर कूलर के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इसके कई फायदे भी होते हैं। मेटल एयर कूलर ज्यादा बड़े एरिया को ठंडा करने में सक्षम होता है। ये प्लासटिक कूलर की तुलना में काफी ड्यूरेबल होते हैं और टूट-फूट का सामना आसानी से कर लेते हैं। इन कूलर की खराब होने की संभावना कम होती है Metal Air Cooler Plastic Air Cooler से ज्यादा भारी होते हैं और इस कारण इसे एक जगह से दूसर जगह ले जाने में थोड़ी परेशानी होती है।
Plastic Air Cooler
Plastic Air Cooler का इस्तेमाल ज्यादातर घर या कार्यालय के अलग-अलग कमरों के लिए किया जाता है। ये कूलर Metal Air Cooler के मुकाबले कई बार सस्ते भी होते हैं। Plastic Air Cooler अलग-अलग कमरे के साइज के हिसाब से कई कलर और डिजाइन में भी उपलब्ध होते हैं। प्लास्टिक एयर कूलर की लाइफ मेटर कूलर से अधिक होती है। इनमें करंट लगने का रिस्क नहीं होता है और इस कारण घर में बच्चों या पालतू जानवरों के लिए इन्हें सही माना जाता है। प्लास्टिक एयर कूलर को कम बिजली की खपत करते हैं और मेटल एयर कूलर के मुकाबले Plastic Air Cooler कई बार कम ठंडक देते हैं। लेकिन इनके कम वजन के कारण इन्हे आसानी से कही भी फिट या शिफ्ट किया जा सकता है।