Home टेक ये कर लिया तो AC की गैस के लिए नहीं बुलाना पड़ेगा...

ये कर लिया तो AC की गैस के लिए नहीं बुलाना पड़ेगा मैकेनिक, चंद सेकेंड में मिलेगी राहत

0

Check AC Gas: गर्मियों का सीजन शुरू होने पर लोग अपने एसी की सर्विस को करवाना शुरू कर देते हैं और ऐसे में कई बार एसी सर्विस करने आए मैकेनिक या टेक्नीशियन आपके एसी में गैस लीक होने की जानकारी आपको देते हैं। अगर आप भी एसी सर्विस कराने वाले हैं, तो आपको पता होना चाहिए की आप भी बिना किसी मैकेनिक खुद ही घर पर एसी की गैस चैक कर सकते हें। तो पढ़िए कि कौन से हैं वो टिप्स जिनकी मदद से आप घर पर ही एसी की गैस को चैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: Motorola Moto E13 स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी नहीं तो कभी नहीं!

  • अगर एयर कंडीशनर लगातार कम टेंपरेटर पर चलने के बाद भी कूलिंग नहीं कर रहा है और एसी को कम गर्मी में कम टेंपरेचर पर चलाने की जरूरत पड़ रही है। तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके एयर कंडीशनर में गैस खत्म हो चुकी है। इसके बाद आपको किसी अच्छे मैकेनिक को बुलाकर एसी में गैस भरवा लेनी चाहिए।
  • अगर आपको लग रहा है कि आपका एसी कूलिंग करने में ज्यादा समय लगा रहा है और कमरे को ठंडा करने में एसी ज्यादा प्रेशर लगा रहा है तो ये एसी में गैस भरवानें के संकेत हैं। जब एसी ज्यादा लोड लेने लगता है तो आपका बिजली का बिल पहले के मुकाबले काफी ज्यादा आने लगता है।
  • अगर आपके एयर कंडीशनर के लगातार चलने के बावजूद भी कमरे में ह्यूमिडिटी बढ़ रही है, तो इस स्थिती में भी एसी के कंप्रेशर में गैस खत्म हो जाती है या सबसे कम लेवल पर होती है।
  • आप अपने एयर कंडीशनर के कंप्रेसर की जांच खुद कर सकते हैं और कंप्रेसर में लगे हुए गेज के जरिए से गैस की कमी को पता कर सकते हैं। अगर गेज मीटर में गैस का प्रेशर 150 दिखा रहा है, तो यह नॉर्मल माना जाता और इस स्थिती में गैस भरवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • इनके अलाव कई बार ऐसा होता है कि एयर कंडीशनर से ठंडी हवा का न आने का कारण एसी में गैस की कमी से नहीं है। इस स्थिती में गैस कम न होने के अलावा कई और भी परेशानी हो सकती हैं। ऐसी स्थिती में मैकेनिक को बुलाकर एसी को चेक या इसकी सर्विस करवा लें।

Exit mobile version