Home टेक Infinix GT10 Pro 5G: धाकड़ गेमिंग का मजा देने वाले इस फोन...

Infinix GT10 Pro 5G: धाकड़ गेमिंग का मजा देने वाले इस फोन को खरीदना कितना फायदेमंद, जानें फ्लिपकार्ट बायर्स का रिव्यू

Infinix GT10 Pro 5G: यहां इस फोन का 13741 रेटिंग और 2208 रिव्यू के आधार पर विश्लेषण किया गया है। फ्लिपकार्ट बायर्स से आपको इसके बारे में पता चलेगा कि क्या वाकई ये फोन लेने लायक या नहीं।

0
Infinix GT10 Pro 5G

Infinix GT10 Pro 5G: मिड सेगमेंट फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि इस दिवाली कम दाम में धाकड़ गेमिंग एक्सपीरियंस देने वाला कोई फोन हाथ लग जाए तो आपके लिए हम न सिर्फ एक फोन लेकर आए हैं बल्कि उसका रिव्यू भी बताने वाले हैं कि क्या वाकई ये फोन खरीदने लायक है। दरअसल, ये रिव्यू हमारा नहीं बल्कि ऐसे लोगों का होगा, जो इस फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं। हम यहां फ्लिपकार्ट बायर्स रिव्यू के आधार पर बताने वाले हैं कि ये फोन आपको लेना चाहिए या नहीं। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 13741 रेटिंग और 2208 बायर्स रिव्यू मिले हैं।

Infinix GT10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनInfinix GT10 Pro 5G
प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8050 (6 nm)
सीपीयूOcta-core
जीपीयू Mali-G77 MC9
ऑपरेटिंग Android 13
स्टोरेज UFS 3.1, 256 जीबी
बैक कैमरा108 MP + 2 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा32 MP डुअल एलईडी फ्लैश
बैटरी 5000 mAH
कनेक्टिविटी 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0

Infinix GT10 Pro 5G को मिले 2208 बायर्स रिव्यू

Infinix GT10 Pro 5G

मिड रेंज में आने वाले इनफिनिक्स के इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 4.2 स्टार की ओवरऑल रेटिंग मिली हुई है। इसे 13741 रेटिंग और 2208 बायर्स रिव्यू हुए हैं। 8334 बायर्स ऐसे हैं, जिन्होंने इसे 5 स्टार के साथ रेट किया है। 2856 बायर्स ने फोन को 4 स्टार की रेटिंग दी है तो 3 स्टार रेट करने वालों की संख्या 975 है। वहीं 2 स्टार देने वाले भी 394 बायर्स हैं और आखिर में 1 स्टार देने वालों में 1182 फ्लिपकार्ट बायर्स शामिल हैं।

Infinix GT10 Pro 5G बायर्स का असली रिव्यू

अब बारी असली बायर्स रिव्यू बताने की है। इसे एक फ्लिपकार्ट सर्टिफाइड बायर ने 5 स्टार रेटिंग दी है। इसने फोन के स्पेक्स और परफॉर्मेंस को अच्छा बताया है। जबकि एक और अन्य बायर ने फोन की कीमत के लिहाज से अच्छा बताया है।

उत्तर कुमार सिंह, जो एक फ्लिपकार्ट सर्टिफायर बायर हैं, ने इसको फीचर्स के हिसाब से रेट किया है। इन्होंने कैमरा और बैटरी को 10 में से 8 प्वाइंट दिए हैं तो परफॉर्मेंस को और डिस्प्ले में इनको कोई कमी नहीं दिखी है।

एक और अन्य सर्टिफायर बायर ने इसके कैमरे की तारीफ की है लेकिन इसने ये भी कहा है कि फोन का कैमरा लो लाइट में अच्छे फोटो क्लिक नहीं करता है। एक बायर ने इनफिनिक्स को इस फोन को प्राइस रेंज के हिसाब से बेस्ट गेमिंग फोन को बेस्ट बताया है लेकिन वह बैटरी से निराश है। इसने कहा कि बैटरी बैकअप अच्छा नहीं है।

Infinix GT10 5G को लेना चाहिए या नहीं?

हमने यहां 2208 रिव्यूज के आधार पर जो जानकारी एकत्रित की है। उसे नीचे इन्फोग्राफिक्स के जरिये आप समझ सकते हैं।

इस ग्राफ को देखने के बाद तो कहा जा सकता है, ज्यादातर लोगों को Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर के साथ आने वाला ये फोन पंसद आया है। रिव्यू और रेटिंग में ज्यादातर बायर्स ने इसे अच्छा बताया है।

Infinix GT10 Pro 5G निष्कर्ष

यहां आपको इस गेमिंग फोन के स्पेक्स से लेकर इसके बायर्स रिव्यू की पूरी जानकारी मिल चुकी है। अब ऐसे में आप खुद तय कर सकते हैं। आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version