Monday, December 23, 2024
HomeटेकHP से लेकर Dell, Xiaomi, Realme जैसे Laptop की छुट्टी कर देगा...

HP से लेकर Dell, Xiaomi, Realme जैसे Laptop की छुट्टी कर देगा Infinix का InBook Y1 Plus, मिल रहीं एक से बढ़कर एक खासियत

Date:

Related stories

Infinix InBook Y1 Plus: अगर आप बजट सेगमेंट में नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि सोमवार 20 फरवरी को Infinix InBook Y1 Plus लैपटॉप लॉन्च होने वाला है। Infinix कम कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए जाना जाता है। Infinix InBook Y1 Plus में पॉवरफुल बैटरी से लेकर दमदार फीचर्स तक हैं जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। इसका मुकाबला रियलमी, शाओमी, एचपी, डेल, एसर और ऐसस जैसी कंपनियों के लैपटॉप से होगा। लॉन्च से पहले ही इस लैपटॉप के फीचर्स सामने आ चुके हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Infinix InBook Y1 Plus के कई अहम फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

Infinix InBook Y1 Plus Features

इस Infinix InBook Y1 Plus के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। खबरों की मानें तो Infinix InBook Y1 Plus में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकता है और इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 250 निट्स हो सकती है। इस लैपटॉप में Intel Core i3 10th gen प्रोसेसर मिल सकता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें आपको 8GB RAM और 256GB/ 512GB स्टोरेज मिल सकती है। इस लैपटॉप में आपको 50Whr की बैटरी मिल सकती है जो सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक चलेगी। इसे एक घंटे में 75 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा क्योंकि इसमें 45W का टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी 3.0 और Hdmi पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें वेबकैम, डुअल माइक और एआई नॉइज रिडक्शन का फीचर भी मिल सकता है।

BrandInfinix
ModelInfinix InBook Y1 Plus
Display Size15.6 Inches
Maximum Brightness250 Nits
ProcessorIntel Core i3 10th gen
Operating SystemWindows 11
Storage8GB RAM/256GB and 8GB RAM/512GB
Battery Capacity50Whr
Fast Charging45W, Type-C Charging Port
ConnectivityUSB 3.0 and HDMI Port
Advance FeatureWeb Cam, LED Flash Light, Dual Mic, AI Noise Reduction

क्या होगी कीमत?

कंपनी की तरफ से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लैपटॉप की कीमत 30 हजार रुपए के आसपास हो सकती है। इसकी कीमत और सेल डेट का खुलासा लॉन्चिंग के दौरान ही किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ये 8 सीटर SUV कारें आपके लिए हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन, खरीदने से पहले फीचर्स और कीमत जरूर जान लें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories