Home टेक JBL स्टीरियो स्पीकर से बड़ी कंपनियों के छक्के छुड़ाने आ रहा Infinix...

JBL स्टीरियो स्पीकर से बड़ी कंपनियों के छक्के छुड़ाने आ रहा Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन, फीचर्स देख कूद रहे यूजर्स

0

Infinix Note 30 5G: Infinix कंपनी का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G को लेकर यूजर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फोन के फीचर्स और कैमरे ने यूजर्स के बीच काफी तहलका मचाया हुआ है। अगर आप भी इस धाड़क फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है क्योंकि भारत में अपने दमदार फीचर्स से Infinix Note 30 5G एंट्री करने जा रहा है। इस फोन की लॉन्चिग को लेकर कहा जा रहा है कि, इसके पेश होते ही टेक मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियों को झटका लग सकता है।

ये भी पढ़ें5G Phones: Xiaomi और iQOO के ये फोन्स देते हैं ज्यादा रैम, मिलते हैं कई जबरा फीचर्स

Infinix Note 30 5G के फीचर्स

फीचर्सडिस्टॉर्शन-फ्री वॉल्यूम, डीप बेस और जेबीएल के सिग्नेचर साउंड
डिस्प्ले6.78 इंच की LCD डिस्प्ले
स्क्रीनFHD + रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट 
बैटरी 5,000mAh की बैटरी 
चार्जर 45W चार्जिंग सपोर्ट 
प्रोसेसरDimensity 6080 SoC 
कैमरा108-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम/ स्टोरेज6GB और 8GB रैम और 128GB और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज 
चार्ज30 मिनट में 0 से 75 प्रतिशत

Infinix Note 30 5G फोन में क्या खास?

इस फोन को 24 से 25 हजार रुपए की कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है। इस फोन की लॉन्चिग जून में हो सकती है। ये एक ग्लोबल मॉडल MediaTek Dimensity 608 SoC चिपसेट के साथ आ रहा है, इसलिए बेहद खास माना जा रहा है।इस फोन की खासियत है कि, इसमें JBL बेस्ड स्टीरियो स्पीकर दिया जा सकता है। साउंड क्वालिटी को और भी बेहतर बनाने के लिए डिस्टॉर्शन-फ्री वॉल्यूम, डीप बेस और जेबीएल के सिग्नेचर साउंड जैसे फीचर्स यूजर्स को मिल सकते हैँ। चलिए आपको इलस फोन की कुछ खासियतों के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Hyundai और Mahindra की नींद उड़ाने आया Tata Nexon EV MAX का नया मॉडल XZ+ LUX, जानिए सभी स्पेक्स और कीमत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version