Home टेक क्या Redmi और Techno के अरमानों पर क्या पानी फेरने आया Infinix...

क्या Redmi और Techno के अरमानों पर क्या पानी फेरने आया Infinix Smart 7? फीचर्स देख यूजर्स बोले- ‘फोन हो तो ऐसा’

0

Infinix Smart 7: देश में आय दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता रहता है ऐसे में Infinix ने भी अपने कम कीमत वाले एंट्री लेवल इन्फिनिक्स स्मार्ट 7 (Infinix Smart 7) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8000 रुपये से कम रखी गई है और इस स्मार्टफोन को एक स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस हेंडसेट की पहली सेल 27 फरवरी 2023 से होगी। इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi A1 और Tecno Pop 7 Pro के अलावा Poco C50 से है। तो जानिए कि क्या है इस स्मार्टफोन की सभी खास स्पेसिफिकेशन। इसका मुकाबला Redmi और Techno से है। इसका मुकाबला Redmi और Techno जैसे फोन्स से है।

ये भी पढ़ें: Noise की ये Fit Crew Smartwatch की खासियत देख तुरंत खरीद लेंगे, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलते हैं मंहगी स्मार्टवॉच वाले फीचर्स

Infinix Smart 7 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

बात करें तो इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की तो यह फोन Unisoc Spreadtrum SC9863A SOC पर बेस्ड है। इसमें 6.6 इंच के HD+ IPS डिस्प्ले आता है जो कि 500 nits की पीक ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोटो खींचने के लिए इसमें 13MP का रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया मिलता है।

MAIN CAMERA Dual 13 MP, AF
0.3 MP, (depth)
SELFIE CAMERA Single 5 MP
DISPLAY 6.6 inches IPS LCD, 500 nits
BATTERY Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 10W wired
NETWORK GSM / HSPA / LTE

इतनी रखी गई है Infinix Smart 7 स्मार्टफोन की कीमत

Infinix Smart 7 की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर 27 फरवरी 2023 के दिन दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन को आप 7299 रुपये में खरीद सकेंगे और इसका सिर्फ 4GB Ram+64GB स्टोरेज वाला सिंगल वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Infinix Smart 7 स्मार्टफोन की रैम को इंटरल स्टोरेज के जरिए 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें दिए गए स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक कर सकते हैं। इस फोन को आप Emerald Green, Azure Blue और Night Black तीन कलर ऑप्शन में बुक कर सकेंगे।   

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version