Infinix Smart 7 HD: अमेरिका की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफिनिक्स अपने मोबाइल में गजब की खूबियों की वजह से काफी सुर्खियों में रहती है। ऐसे में स्मार्टफोन की मार्केट में अपनी धाक जमाने के बाद अब इंफिनिक्स अपने नए मॉडलों पर तेजी से काम कर रही है। ऐसे में खबर है कि कंपनी जल्द ही अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। ऐसे में Infinix Smart 7 HD Smartphone की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है।
Infinix Smart 7 HD के संभावित फीचर्स
मॉडल | Infinix Smart 7 HD |
---|---|
प्रोसेसर | Unisoc SC9863A1 |
बैटरी | 5000mah |
डिस्प्ले | 6.6 इंच |
रियर कैमरा | 13MP+2MP |
फ्रंट कैमरा | 5MP |
ओएस | एंड्राइड 12 |
Infinix Smart 7 HD Smartphone में जबरा स्पेसिफिकेशन दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस फोन में Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है। इस फोन में 1612×720 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया जा सकता है। इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन को एक बेहतर रेंज के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
Infinix Smart 7 HD की लीक जानकारी
दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 5000mah की दमदार बैटरी दे सकती है। वहीं, इस फोन में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें 3GB की वर्चुअल रैम भी मिल सकती है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 12 पर काम कर सकता है। वहीं, खबरों के अनुसार, इस फोन को Infinix Smart 7 का लाइट वर्जन माना जा रहा है। इस तरह से Infinix Smart 7 HD में वहीं फीचर्स होंगे।
Infinix Smart 7 HD का कैमरा सेटअप
Infinix Smart 7 HD के कैमरे सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल में 13MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें फ्लैश लाइट भी मिल सकती है। वहीं, इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिल सकता है। सेल्फी कैमरे के साथ एक नॉच डिस्प्ले दी जा सकती है।
इन्फिनिक्स के इस लेटेस्ट फोन को भारत में 28 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसकी कीमत 7000 रुपये से कम रखी जा सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस पर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की Himalayan की टेंशन बढ़ाने आ गई KTM 390 Adventure X बाइक! फीचर्स-लुक देख उछल रहे लड़के