Home टेक 6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Smart 7 HD...

6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन, स्टोरेज और बैटरी को देख खरीदने का करेगा मन

0

Infinix Smart 7 HD: आज यानी 28 अप्रेल 2023 को इंडियन टेक मार्केट में Infinix ने अपना नया Smart 7 HD स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह एक सबसे सस्ता एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसमें Octa core कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम+64GB स्टोरेज मिल रहा है। इस स्टोरेज को 2 TB एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में 5000Mah की बैटरी और 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन 6 हजार रूपये से कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। तो आइए इस फोन की स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक के बारे में सभी जानकारियां आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें: बाहर की गर्मी से हो चुके हैं परेशान तो आज ही लाएं ये छोटू सा Folding Fan, पसीने की पल में कर देगा छुट्टी

Infinix Smart 7 HD की स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए 1.6 GHz + 1.2 GHz का ऑक्ट कोर Unisoc SC9863A चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले और पावर देने के लिए 5000Mah की बैटरी दी गई है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसे 8MP के रियर मेन और 0.3MP के सेकेंडरी रियर कैमरे से लैस किया गया है, तो वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 2GB फिजिकल और 2GB वर्चुअल रैम आती है और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Smartphone Infinix Smart 7 HD
Display 6.6 inches IPS LCD, 500 nits
Processor Unisoc SC9863A
MAIN CAMERA Dual 13 MP, AF
0.3 MP, (depth)
SELFIE CAMERA Single 5 MP
BATTERY Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 10W wired
NETWORK GSM / HSPA / LTE
Sensors Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, proximity

Infinix Smart 7 HD की कीमत

Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन को स्पेशल प्राइस पर 5399 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसकी कीमत 5999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस को Silk Blue, Green Apple, Ink Black और Jade White जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन की पहली सेल Flipkart पर आने वाली 4 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को 5333 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Exit mobile version