Infinix GT 10 Pro: इनफिनिक्स के अपकमिंग GT 10 Pro स्मार्टफोन को टेक बाजार में लाने की तैयारी कर रही है लेकिन इससे पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक्स हो चुके हैं। बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी Zero Series को बंद करने वाली है और इसकी जगह पर नई GT Series के स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को दमदार प्रोसेसर और सबसे ज्यादा 260W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। चलिए इस अपकमिंग फोन की सभी टेक्निकल डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
Infinix GT 10 Pro की संभावित स्पेसिफेकेशन
मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन जल्दी ही 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन MediaTek Dimensity 9000 SOC पर बेस्ड होगा और इसमें 5000Mah की बैटरी दी जाएगी जो कि 260W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगी। इस फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा और इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए 200MP के ट्रिपल या क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। बात करें डिस्प्ले की तो इसमें 6.8 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
Model | Infinix GT 10 Pro |
---|---|
Processor | MediaTek Dimensity 9000 SOC |
Ram & Storage | 12 & 256 |
Camera | 200Mp |
Display | 6.8 AMOLED 120Hz |
Battery & Charging | 5000Mah & 260W |
Infinix GT 10 Pro की अन्य जानकारियां
बता दें कि Infinix पुरानी जीरो सीरीज को बंद कर अपनी नई GT सीरीज को लॉन्च करेगी जिसके तहत इसमें पहला GT 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर X6739 है। इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: HYUNDAI अपनी AURA, I20 और GRAND I10 NIOS कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से न निकल जाए