Monday, December 23, 2024
HomeटेकInfinix जल्द ही 260W की फास्ट चार्जिंग वाला धांसू स्मार्टफोन GT 10...

Infinix जल्द ही 260W की फास्ट चार्जिंग वाला धांसू स्मार्टफोन GT 10 Pro करेगी लॉन्च, बैटरी मात्र 7.5 मिनट में होगी फुल चार्ज

Date:

Related stories

क्या iQOO Neo 9 Pro Smartphone मार्केट पर करेगा राज! दिल जीत लेंगी इसकी खूबियां

iQOO Neo 9 Pro: स्मार्टफोन मार्केट की नामचीन कंपनी...

क्या Samsung Galaxy S24 Series अपने तूफानी फीचर्स से मार्केट पर करेगी राज?

Samsung Galaxy S24 Series: दक्षिण कोरिया की फेमस स्मार्टफोन...

Infinix GT 10 Pro: इनफिनिक्स के अपकमिंग GT 10 Pro स्मार्टफोन को टेक बाजार में लाने की तैयारी कर रही है लेकिन इससे पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक्स हो चुके हैं। बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी Zero Series को बंद करने वाली है और इसकी जगह पर नई GT Series के स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को दमदार प्रोसेसर और सबसे ज्यादा 260W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। चलिए इस अपकमिंग फोन की सभी टेक्निकल डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG और OPPO के फोल्डेबल फोन को पछाड़ने के लिए गूगल ला रहा PIXEL FOLD स्मार्टफोन, फीचर्स देख न चाहते हुए भी खरीद लेंगे

Infinix GT 10 Pro की संभावित स्पेसिफेकेशन

मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन जल्दी ही 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन MediaTek Dimensity 9000 SOC पर बेस्ड होगा और इसमें 5000Mah की बैटरी दी जाएगी जो कि 260W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगी। इस फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा और इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए 200MP के ट्रिपल या क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। बात करें डिस्प्ले की तो इसमें 6.8 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।

Model Infinix GT 10 Pro
Processor MediaTek Dimensity 9000 SOC
Ram & Storage 12 & 256
Camera 200Mp
Display 6.8 AMOLED 120Hz
Battery & Charging 5000Mah & 260W

Infinix GT 10 Pro की अन्य जानकारियां

बता दें कि Infinix पुरानी जीरो सीरीज को बंद कर अपनी नई GT सीरीज को लॉन्च करेगी जिसके तहत इसमें पहला GT 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर X6739 है। इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: HYUNDAI अपनी AURA, I20 और GRAND I10 NIOS कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं ऑफर हाथ से न निकल जाए

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories