Monday, December 23, 2024
Homeटेकदमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुई Infinix Zero 5G 2023 Series, जानिए...

दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुई Infinix Zero 5G 2023 Series, जानिए फीचर्स और कीमत

Date:

Related stories

Infinix Zero 5G 2023 Series: भारत में इंफीनिक्स के स्मार्टफोन काफी शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आप भी Infinix के फोन को पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि Infinix की नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च हुई है। कंपनी ने Infinix Zero 5G 2023 Series को पेश कर दिया है। इस सीरीज में काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को पेश किया है। इसमें Infinix Zero 5G 2023 Turbo और Infinix Zero 5G 2023 शामिल है। आइए जानते हैं कि क्या इस सीरीज की खासियत।

Infinix Zero 5G 2023 Series की जानकारी

Infinix Zero 5G 2023 में Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इसके Turbo वर्जन में Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। Infinix Zero 5G 2023 में 8 GB रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन को 6.78 इंच की बड़ी स्कीन के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, ये फोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस सीरीज में 5000mah की बैटरी दी गई है। साथ ही 33w का फास्ट चार्जर मिलता है, जो फोन को काफी तेजी से चार्ज कर देता है।

ये भी पढ़ें: ANDROID 14 में मिलेगा APPLE वाला खास फीचर, इसके बाद नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

Infinix Zero 5G 2023 Series का कैमरा पैनल

फोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मेक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Infinix की इस सीरीज में 2460 x 1080 पिक्सल का रेज्योलूशन और 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन को यूनी कर्व डिजाइन और प्रीमियम वीगन फिनिश के साथ पेश किया गया है।

प्रोसेसर Mediatek Dimensity 920
रैम 8GB
स्टोरेज256GB
ओएसएंड्राइड 12
बैटरी5000mah
स्क्रीन6.78 इंच
रेज्योलूशन 2460 x 1080 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120hz
रियर कैमरा50MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा16MP

Infinix Zero 5G 2023 Series की कीमत

Infinix Zero 5G 2023 को भारतीय बाजार में 19999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, Infinix Zero 5G 2023 Turbo को 17999 रुपये में बाजार में उतारा गया है। दोनों ही फोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories