Infinix Zerobook 13 Series: क्या आप अपने पर्सनल काम के लिए या ऑफिस वर्क के लिए नया लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं, अगर हां तो आपके लिए ये खबर काफी काम की हो सकती है। फेमस टेक कंपनी इंफिनिक्स ने अपनी नई लैपटॉप सीरीज को पेश किया है। Infinix Zerobook 13 Series को कंपनी की पहली प्रीमियम नोटबुक सीरीज भी कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस सीरीज के लैपटॉप में फास्ट प्रोसेसर के साथ अच्छा बैटरी पैक दिया है। जानिए क्या है इसकी सारी खूबियां और कीमत।
Infinix Zerobook 13 Series की खूबियां
जीरोबुक 13 सीरीज के तहत इंफिनिक्स ने अब तक के सबसे ताकतवर लैपटॉप को उतारा है। इस लैपटॉप को मैटल चेसिस डिजाइन के साथ 16.9mm की मैटल बॉडी और स्लीक डिजाइन दिया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस रेज्योलूशन के साथ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस और FHD वैबकैम दिया है। इसमें 13TH जनरेशन के साथ Intel Core i9 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 96EU Iris Xe ग्राफिक कार्ड मिलता है। जीरोबुक 13 सीरीज में रियर रेड हिंज लाइट और बैकलिट कीबोर्ड के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी ऑप्शन दिया गया है।
Infinix Zerobook 13 Series के फीचर्स
Infinix Zerobook 13 Series में विंडोज 11 होम और 70wh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसमें 100W का फास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे ये 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। इसमें 2 वाट के स्पीकर्स और वाई-फाई-6 सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी 3.0, एसडी कार्ड स्लोट और 3.5mm का हैडफोन जैक मिलता है।
Infinix Zerobook 13 Series Price
इंफिनिक्स के Zerobook 13 Series के i5 के 16जीबी रैम 512जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 51990 रुपये है। Zerobook 13 Series के i7 के 16जीबी रैम 512जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64999 रुपये है। Zerobook 13 Series के i7 32जीबी रैम 1टीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 69990 रुपये है। वहीं, Zerobook 13 Series के i9 32जीबी रैम 1टीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 81990 रुपये रखी गई है। इस लैपटॉप सीरीज को आप 11 जुलाई से खरीद सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।