Monday, December 23, 2024
HomeटेकInfinix भारत में इस दिन करेगी Zero 5G स्मार्टफोन को लॉन्च, स्पेसिफिकेशन...

Infinix भारत में इस दिन करेगी Zero 5G स्मार्टफोन को लॉन्च, स्पेसिफिकेशन देख धड़कने लगेगा दिल

Date:

Related stories

Infnix Zero 5G: पहले ही ग्लोबल मार्केट में एंट्री मार चुके Infnix कंपनी के Zero 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके इसके पहले वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की तरह ही हो सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर जानकारी भी दे दी है। Infnix ने ट्वीट कर बताया कि यह फोन आने वाली 4 फरवरी 2023 में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में मिलने वाली संभावित खासियत के बारे में।

ये भी पढ़ें: जानें VIVO Y22 और SAMSUNG GALAXY F23 में किसका PROCESSOR और CAMERA है अच्छा, एक क्लिक में जानें किसमें कितना है दम?

Infnix Zero 5G में ये स्पेसिफिकेशन मिल सकती हैं

ProcessorMediatek Dimensity 1080 OR Mediatek Dimensity 920 (6 nm) 
OS Android 12, XOS 12
Display6.78 inches IPS LCD, 120Hz, 500 nits (peak)
NETWORK GSM / HSPA / LTE / 5G
MAIN CAMERA 50 MP, f/1.6, (wide), PDAF
2 MP, (macro)
2 MP, (depth)
SELFIE CAMERA 16 MP, f/2.0, (wide)
BATTERY Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 33W wired
Sensors Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
LAUNCH 04 February 2023

इतनी हो सकती है Infnix Zero 5G की कीमत

मीडिया मे जारी खबरों के मुताबिक Infnix अपने आने वाले Zero 5G 2023 स्मार्टफोन को 20000 रुपये तक के प्राइस सेग्मेंट में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि इसके ग्लोबल मार्केट में पहले से लॉन्च पुराने वर्जन को भी 20000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह भी संभावना है कि Zero 5G 2023 के 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8Gb रैम+256GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट्स को कंपनी लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन व्हाइट शेड, कोरल ऑरेंज और सबमरीन ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शन में आ सकता है।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2023 में पहली बार गरुड़ कमांड दल होगा शामिल, जानें मुख्य अतिथि से लेकर क्या कुछ होगा खास?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories