Friday, November 22, 2024
HomeटेकInverter AC या Non Inverter AC खरीदते हुए न करें ये गलती?...

Inverter AC या Non Inverter AC खरीदते हुए न करें ये गलती? जान लें ये अंतर वरना हो सकता है नुकसान

Date:

Related stories

गर्मियों में 970 रुपए की EMI पर खरीदें Portable Inverter AC, कहीं भी जाएं अपना एसी साथ ले जाएं

कुछ दिनों बाद गर्मी के कारण घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा एसी लेकर आए हैं जिसे आप गर्मी में कहीं भी ले जा सकते हैं। इसे इंस्टॉल कराने की भी जरूरत नहीं होती।  

मुफ्त में लेना है बर्फीली हवा का मजा तो जान लें Solar AC और Inverter AC में कौन है सबसे बेस्ट?

देश में जबरदस्त गर्मी पड़ने लगी है। आने वाले समय में गर्मी का प्रकोप लोगों को काफी परेशान कर सकता है। ऐसे में अगर आप एसी खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लें कि आपके लिए सोलर एसी फायदेमंद है या इंवर्टर एसी।

इस गर्मी Inverter AC आपके लिए रहेगा फायदे का सौदा, बचाएगा आपके पैसे

Inverter AC: आने वाले गर्मी के मौसम के लिए अगर आप नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कौन सा एसी फायदेमंद रहेगा। इस खबर में जानिए Inverter AC कैसे आपका पैसा बचाएगा।

अगर खरीदना है नया AC तो जान ले इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर AC के बीच का बड़ा फर्क, नहीं तो लेने के पड़ जाएंगे देने

गर्मियों से बचने के लिए लोगों को कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ता है और आजकल मार्केट में कई तरह के एसी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आपने इनवर्टर एसी के बारे में भी सुना होगा और ऐसे में अगर आप भी एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इनवर्टर और नॉन-इनवर्टर एसी के बीच में फर्क पता होना चाहिए।

Hitachi के इस 1.5 T 3 Star Split Inverter AC के सामने गर्मी भी कांपती है थर-थर! मात्र 4,055 रुपए में कैसे खरीदें

Hitachi 1.5 T 3 Star Split Inverter AC बहुत ही कम दाम में मिल रहा है। जिसे आप घर ला सकते हैं। अगर आपने अभी तक कोई एसी नहीं खरीदा है तो आप इसे खरीद सकते हैं।

Inverter AC vs Non Inverter AC: देश में गर्मी ने कोहराम मचा रखा है। ऐसे में लोग एसी खरीदने के लिए अपना रुख करते हैं। मार्केट में दो तरह के एसी उपलब्ध हैं। इनमें Inverter AC और Non Inverter AC शामिल हैं। बहुत से लोग Inverter AC का मतलब यह समझते हैं कि इस एसी को इन्वर्टर पर चलाया जा सकता है और वहीं नॉन इंवर्टर एसी को बिजली से चलाना होता है। बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर आप इन दोनो एसी के बीच का अंतर नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। आई जानते हैं Inverter AC और Non Inverter AC में क्या अंतर होता है?

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: Motorola Moto E13 स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी नहीं तो कभी नहीं!

इन्वर्टर एसी का क्या है मतलब?

इन्वर्टर एसी का मतलब यह नहीं होता कि इस एसी को इन्वर्टर पर चलाया जा सकता है बल्कि इन्वर्टर एसी का मतलब यह है कि इंवर्टर एसी में कंप्रेसर, करेंट और रोटर को कंट्रोल करने की क्षमता होती है। ये एसी इन्वर्टर तकनीक के साथ आते हैं इसलिए इन्हें इंवर्टर एसी कहा जाता है।

Inverter AC और Non Inverter AC में क्या है अंतर?

Inverter AC Non Inverter AC
टेम्परेचर बदलने के साथ ही तुरंत कूलिंग में भी अंतर देखने को मिलता है। एक फिक्स तापमान पर ही कूलिंग सेट होती है।
बिजली की खपत कम करती है। बिजली की खपत ज्यादा होती है।

कौन सा एसी है बेस्ट?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपके लिए कौन सा एसी बेस्ट है तो बता दें कि Non Inverter AC सस्ते होते हैं लेकिन ये बिजली की खपत ज्यादा करते हैं। वहीं Inverter AC थोड़े महंगे होते हैं लेकिन ये बिजली की खपत कम करते हैं। वैसे तो दोनों ही एसी के अपने-अपने फायदे होते हैं। ये एसी अपने बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है। अगर आपका बजट सही है तो इंवर्टर एसी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Latest stories