Home टेक Inverter AC या Non Inverter AC खरीदते हुए न करें ये गलती?...

Inverter AC या Non Inverter AC खरीदते हुए न करें ये गलती? जान लें ये अंतर वरना हो सकता है नुकसान

0
Inverter AC vs Non Inverter AC
Inverter AC vs Non Inverter AC

Inverter AC vs Non Inverter AC: देश में गर्मी ने कोहराम मचा रखा है। ऐसे में लोग एसी खरीदने के लिए अपना रुख करते हैं। मार्केट में दो तरह के एसी उपलब्ध हैं। इनमें Inverter AC और Non Inverter AC शामिल हैं। बहुत से लोग Inverter AC का मतलब यह समझते हैं कि इस एसी को इन्वर्टर पर चलाया जा सकता है और वहीं नॉन इंवर्टर एसी को बिजली से चलाना होता है। बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर आप इन दोनो एसी के बीच का अंतर नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। आई जानते हैं Inverter AC और Non Inverter AC में क्या अंतर होता है?

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: Motorola Moto E13 स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी नहीं तो कभी नहीं!

इन्वर्टर एसी का क्या है मतलब?

इन्वर्टर एसी का मतलब यह नहीं होता कि इस एसी को इन्वर्टर पर चलाया जा सकता है बल्कि इन्वर्टर एसी का मतलब यह है कि इंवर्टर एसी में कंप्रेसर, करेंट और रोटर को कंट्रोल करने की क्षमता होती है। ये एसी इन्वर्टर तकनीक के साथ आते हैं इसलिए इन्हें इंवर्टर एसी कहा जाता है।

Inverter AC और Non Inverter AC में क्या है अंतर?

Inverter AC Non Inverter AC
टेम्परेचर बदलने के साथ ही तुरंत कूलिंग में भी अंतर देखने को मिलता है। एक फिक्स तापमान पर ही कूलिंग सेट होती है।
बिजली की खपत कम करती है। बिजली की खपत ज्यादा होती है।

कौन सा एसी है बेस्ट?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपके लिए कौन सा एसी बेस्ट है तो बता दें कि Non Inverter AC सस्ते होते हैं लेकिन ये बिजली की खपत ज्यादा करते हैं। वहीं Inverter AC थोड़े महंगे होते हैं लेकिन ये बिजली की खपत कम करते हैं। वैसे तो दोनों ही एसी के अपने-अपने फायदे होते हैं। ये एसी अपने बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है। अगर आपका बजट सही है तो इंवर्टर एसी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Exit mobile version