Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकiOS 17 Update: कितने बजे रोलआउट होगा iOS 17 फीचर, जानें क्या...

iOS 17 Update: कितने बजे रोलआउट होगा iOS 17 फीचर, जानें क्या मिलेगा खास और कैसे करना है इंस्टॉल

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

iOS 17 Update: आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करने के बाद एक और खुशखबरी एप्पल यूजर्स के लिए आ गई है। इसकी जानकारी एप्पल के द्वारा आयोजित वंडरलस्ट इवेंट के दौरान दी गई थी और आज यानी 18 सितंबर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। जी हां, हम iOS 17 Update के बारे में बात कर रहे हैं। ये अपडेट मिलने के बाद आपका फोन बदल जाएगा और पहले की अपेक्षा आप ज्यादा बेहतर तरीके से फोन पर कोई भी काम कर पाएंगे। हम यहां बताने वाले हैं कि ये अपडेट भारतीय समयानुसार कितने बजे से रोलआउट होना शुरू होगा और इसमें कुछ देखने को मिल सकता है।

iOS 17 Update में मिल सकते हैं ये टॉप फीचर्स

Personalised Phone Calls- अपडेट में यूजर्स को ये फीचर मिल सकता है। इस अपडेट के मिलने का बाद यूजर्स अपनी मनपसंद कॉल पर कोई भी इमोजी या रिंगटोन लगा सकेंगे और जब भी फिर इस यूजर का फोन आएगा, वही इमोजी या रिंग सुनाई देगी जो आपने लगाई होगी।

iMessage- इस अपडेट में iMessage को भी नए फीचर के तौर पर जोड़ा जा सकता है।

StandBy mode- नया स्टैंडबाय मोड आईफोन को चार्ज करते समय लैंडस्केप में बदलने पर एक छोटे स्मार्ट डिस्प्ले में बदला जा सकेगा, इसमें समय,विजेट,फोटो और सिरी इंटरैक्शन सहित अन्य जानकारी भी देखने को मिलेगी।

NameDrop- इस फीचर के जरिये कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी व्यक्ति के साथ शेयरिंग करना बहुत आसाना हो जाएगा।

Facetime- इस अपडेट के मिलने के बाद ये कमाल की सुविधा भी आपको देखने को मिल जाएगी। इसके जरिये आईफोन को टीवी के साथ इंटिग्रेट किया जा सकेगा और मजेदार बात है इसके बाद टीवी से वीडियो कॉल का मजा ले सकेंगे।

कैसे डाउनलोड होगा iOS 17 फीचर

iOS 17 को फोन में लाने के लिए हमें एक प्रोसेस फॉलो करना होगा। सबसे पहले iPhone की सेटिंग में जाना है। इसके बाद Go to the General का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने सॉफ्टवेयर अपडेट करने का ऑप्शन आ जाएगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है। इसके बाद ये कुछ सेकंड का समय ले सकता है। ये प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके सामने Download and Install option का बटन आएगा। जिस पर क्लिक करके आप इसे अपने फोन में ले सकेंगे।

किन्हें मिलेगा iOS 17 फीचर

अब कुछ लोगों का सवाल है कि आईफोन का ये अपेडट किन यूजर्स को मिलेगा। तो बता दें, इस फीचर का लाभ iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max (iPhone 14 सीरीज) iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max (iPhone 13 सीरीज), iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max (iPhone 12 सीरीज) iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, (iPhone 11 सीरीज) iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, 2020 iPhone SE में ये अपडेट देखने को मिलेगा।

कब मिलेगा iOS 17 Update

बता दें, ये अपडेट 18 सितंबर रात 10:30 बजे से भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories