iOS 18.1.1: टेक मार्केट में एप्पल कंपनी के लगभग हर प्रोडक्ट में कई सारे सेफ्टी फीचर्स होते हैं। यही वजह है कि आज भी काफी लोग बिना सोचे समझें एप्पल प्रोडक्ट्स को खरीद लेते हैं। हालांकि, एप्पल प्रोडक्ट्स की कीमत ज्यादा होती है। मगर कंपनी अपने यूजर्स को लगातार नए अपडेट देती रहती है। इसी कड़ी में एप्पल ने सभी आईफोन (iPhone) यूजर्स को आगाह किया है। कंपनी ने कहा है कि जल्द से जल्द आईओएस 18.1.1 (iOS 18.1.1) को अपने डिवाइस में अपडेट कर लें। इतना ही नहीं, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी सीईआरटी-इन (CERT-In) ने भी चेतावनी जारी की है।
iOS 18.1.1 Update क्यों जरूरी
अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि एप्पल ने इस साल सितंबर में ही शुरूआती तौर पर आईओएस 18.1.1 (iOS 18.1.1) को लॉन्च कर दिया था। फिलहाल एप्पल ने आईफोन (iPhone) यूजर्स को कहा है कि वे जल्दी से अपने आईफोन में आईओएस 18.1.1 को अपडेट कर लें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे डिवाइस की सुरक्षा में सेंध लग सकते हैं। इस छोटी सी गलती की वजह से डिवाइस हैकर्स के कब्जे में जा सकता है। एप्पल ने आगे कहा है कि काफी यूजर्स आईफोन में आईओएस 17.7.2 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसी भी साइबर हमले से बचने के लिए आईओएस 18.1.1 अपडेट (iOS 18.1.1 Update) को इंस्टाल करना जरूरी है।
iOS 18.1.1 को डिवाइस में ऐसे करें इंस्टॉल
अपने आईफोन (iPhone) में आईओएस 18.1.1 अपडेट ((iOS 18.1.1 Update) को इंस्टॉल करने के लिए कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा।
आईओएस 18.1.1 को आईफोन में अपडेट करने से पहले फोन का बैकअप लें लें।
इसके बाद फोन को इंटरनेट से कनेक्ट करने के बाद डिवाइस की सेटिंग में जाएं।
फिर जनरल सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपडेट नजर आ जाएगा, उस पर क्लिक करें और डाउनलोड शुरू हो जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।