Monday, December 23, 2024
Homeटेकथोक के भाव iPhone 13 को खरीदने का जबरदस्त ऑफर! देख यूजर्स...

थोक के भाव iPhone 13 को खरीदने का जबरदस्त ऑफर! देख यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन

Date:

Related stories

iPhone 13: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार एप्पल हर साल अपनी एक से बढ़कर एक iPhone की सीरिज को पेश करती है। जिसे यूजर्स खूब पसंद करते हैं। साल 2022 में iPhone 14 की सीरिज को लॉन्च किया गया था। इस सीरिज में एप्पल कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max जैसे फोन्स को सेल के लिए मार्केट में उतारा था। इस सीरिज को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर खरीद रहे हैं। iPhone 14 जैसे ही लॉन्च हुआ वैसे ही अचानक से iPhone 13 की भी मांग बढ़ने लगी। यूजर्स की इस बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अपने चाहने वाले ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर दिया है। इस ऑफर में iPhone 13 सीरीज के हैंडसेट को बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: BIG DISCOUNT: इन स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, 11 हजार रुपए से कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका

iPhone 13 को सस्ते में खरीदें

ये फोन पूरी तरह से सेकेंड हैंड नहीं है बल्कि रिफर्बिश्ड फोन्स हैं। एप्पल कंपनी  Refurbished iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की बिक्रीऑन लाइन करेगी। जिसके लिए आपको 619 अमेरिकी डॉलर से लेकर 849 तक की कीमत चुकानी पड़ेगी। खास बात ये हैं कि iPhone 13 पर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है।एप्पल कंपनी की तरफ से ये iPhone 13 बहुत जल्दी सेल के लिए उतारे जाएंगे। एप्पल पहली बार रीफर्बिश्ड यूनिट्स को बेच रही है। एप्पल की तरफ से इसी साल जनवरी में घोषणा की गई थी कि, सर्टिफाइड रीफर्बिश्ड प्रोग्राम के तहत वह iPhone 13  को बहुत ही सस्ते में बेचेगी।

एप्पल कंपनी दे रही बड़ा ऑफर

इतना ही नहीं इस ऑफर में ग्राहकों को नई बैटरी के साथ अनलॉक किए गए सिम-फ्री मिल रहे हैं। आपको बता दें, Apple iPhone 13 Pro फोन को कंपनी नहीं बेच रही है। iPhone 14 जब से आया है। तभी से ही इसकी सेल कंपनी ने रोकी हुई है। ऐसे में यूजर्स के पास रीफर्बिश्ड यूनिट के द्वारा ही इस फोन को खरीदने का ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी OPPO FIND N2 FLIP फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली सेल, इन फीचर्स से लैस है फोन

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

 

 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories