Home टेक iPhone 14 में हो रहे इस बड़े बदलाव के बाद क्या iPhone...

iPhone 14 में हो रहे इस बड़े बदलाव के बाद क्या iPhone 15 Series को छोड़ देंगे यूजर्स?

0
iPhone 14
iPhone 14

iPhone 14 : एप्पल हर साल अपनी सीरिज को पेश करता है। जिसमें कई तरह के मॉडल को लॉन्च किया जाता है। इस साल भी कंपनी iPhone 15 Series को लाने की तैयारी में लगी हैं। जिसको लेकर यूजर्स भी काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में एक ऐसी खबर आ गई है। जिसने यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, वो आईफोन 14 खरीदें या फिर आईफोन 15 सीरिज में पेश होने वाले फोन खरीदें।

क्या रिलॉन्च होंगे iPhone 14, iPhone 14 Plus

आपको बता दें, IPhone 14, IPhone 14 Plus मॉडल को लेकर दावा किया जा रहा है कि, इन दो मॉडल्स को कंपनी रिलॉन्च करने की तैयारी में है। दोबारा लॉन्चिग को लेकर कारण ये बताया जा रहा है कि, 14 सीरिज में लॉन्च हुए इन दोनों फोन्स में  USB-C पोर्ट मिल सकती है। अफवाह तो यहां तक चल रही है कि, आईफोन 15 सीरिज के साथ ही इन दो फोन्स को दोबारा से लॉन्च किया जा सकता है। एंड्रॉयड फोन्स की तरह ही इसमें सी टाइप चार्जर मिल सकता है।

USB-C पोर्ट की खबर कहां से आयी

ऐप्पल डेवलपर और राइटर Aaron ने ट्विटर पर लिखा है कि, tvOS 17.0 Beta 5 references two iPhone models that currently don’t exist, इसका मतलब ये बताया जा रहा है कि, आरोन को बीटा बिल्ड की स्टडी करते हुए tvOS 17 beta 5 कोड मिला है। जिसमें 14 सीरिज के इन दो फोन्स को देखा गया है।

iPhone 15 Series में क्यों मिल सकता है सी टाइप चार्जर

आपको बता दें, एप्पल को सी टाइप चार्जर यूरोपीयन यूनियन रेगुलेशन के बदले हुए नियम के कारण लाना पड़ सकता है। यूरोपीयन यूनियन ने रेगुलेशन जारी करते हुए सभी कंपनियों से सी टाइप चार्जर लाने के निर्देश दिए हैं। साल 2020 में इसको लेकर नियम भी लाया गया था। जिसके बाद से ही ये दावा किया जा रहा है कि, iPhone 15 Series में USB-C पोर्ट मिल सकती है। लेकिन टेक मार्केट में अब iPhone 14 Series सीरिज के iPhone 14, iPhone 14 Plus मॉडल में भी सी टाइप चार्जर मिलने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि, 15 सीरिज के साथ ही 14 सीरिज के नए फोन बदलाव के साथ लॉन्च हो सकते हैं। अगर ऐसा हो जाता है तो क्या इसका असर आईफोन 15 सीरिज की सेल पर पड़ेगा? इस तरह के तमाम सवाल अब उठने लगे हैं। फिलहाल कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version