Home टेक खरीदने वाले ध्यान दें! iPhone 14 Pro Max vs iPhone 15 Pro...

खरीदने वाले ध्यान दें! iPhone 14 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max के ये अंतर नहीं जानें तो कुछ नहीं जाना

0
iPhone 14
iPhone 14

iPhone 14 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max : दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एप्पल के iPhone को खरीदने का सभी का सपना होता है। ऐसे में अगर आप किसी iPhone को खरीदना चाहते हैं तो एप्पल के इन दो सबसे महंगे और हाईटेक iPhone 14 Pro Max और iPhone 15 Pro Max के ये अंतरों को जरुर जान लें। ये दोनों ही फोन आईफोन 14 सीरीज और आईफोन 15 सीरीज के सबसे महंगे फोन हैं। iPhone 15 सीरीज को कुछ हाईटेक फीचर्स और टाइटेनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया गया था। जिसकी वजह से इसने यूजर्स का काफी ध्यान खींचा। चलिए इन दो महंगे स्मार्टफोन्स के अंतर जानें।

Phone 14 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max के अंतर

फीचरiPhone 14 Pro Max iPhone 15 Pro Max
डिस्प्ले6.7 इंच की Super Retina XDR स्क्रीन के साथ 2796×1290 रिज़ॉल्यूश मिलता है।6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स मिल रहा है।
सेफ्टीधूल और पानी से बचाने के लिए IP68 की रेटिंग मिल रही है।धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 की रेटिंग मिल रही है।
प्रोसेसरApple A16 Bionic chipset का प्रोसेसर मिलता है।A17 बायोनिक प्रोसेसर मिल रहा है।
चार्जरएप्पल चार्जरUSB Type-C पोर्ट चार्जर मिल रहा है।
कैमराप्राइमरी कैमरा 48MP ,सेकेंडरी 12MP अल्ट्रा वाइड ,थर्ड 12MP टेलीफोटो सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस ,12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा , 5x ऑप्टिकल जूम ,12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।8GB के साथ 128GB, 256GB, 512GB, 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 16 Operating System
मिलता है।
iOS 17 पर ऑपरेट करता है।
सिमदो Nano-SIM/ eSIMदो Nano-SIM/ eSIM
कीमत127,999 रुपए से लेकर 157999 रुपए तक की कीमत में आता है।1,47,900 रुपए से लेकर 1,99,900 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत है।

Phone 14 Pro Max और iPhone 15 Pro Max ये दोनों ही फोन एप्पल के सबसे महंगे फोन हैं। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से किसी को भी खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version