Friday, November 22, 2024
HomeटेकiPhone 15 Plus vs Samsung Galaxy S23: किस फोन को लेना होगा...

iPhone 15 Plus vs Samsung Galaxy S23: किस फोन को लेना होगा फायदे की डील! जानें वन टू वन डिफरेंस

Date:

Related stories

iPhone 15 Plus vs Samsung Galaxy S23: एप्पल और सैमसंग दोनों ही टेक की धुरंधर कंपनियां हैं। बात जब किसी भी तरह के कंपेरिजन की आती है तो अक्सर इन दोनों के फोन्स ही एक दूसरे के सामने टिकते हैं। अब ऐसे में हालिया लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज का भी सैमसंग के मुकाबला किया जा रहा है। हम यहां 15 सीरीज के तहत पेश किए iPhone 15 Plus और सैमसंग की तरफ से आने वाले Samsung Galaxy S23 का कंपेरिजन करने वाले हैं। क्या वाकई दोनों फोन एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे पाएंगे? इसी सवाल का जवाब आपको इस खबर में मिलेगा।

iPhone 15 Plus vs Samsung Galaxy S23 की कीमतें

iPhone 15 Plus के तीन स्टोरेज वेरिएंट हमें देखने को मिल जाते हैं। जो कि 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी है। इसके बेस मॉडल की कीमत 89900 रुपये से शुरू होती है और 512 जीबी वाले वेरिएंट के लिए 119900 रुपये तक जाती है। जबकि सैमसंग की तरफ से आने वाले Samsung Galaxy S23 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 74999 रुपये में लिया जा सकता है।

iPhone 15 Plus vs Samsung Galaxy S23 के फीचर्स कैसे हैं

हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 15 Plus में परफॉरमेंस के लिए A16 Bionic चिपसेट दिया जाता है। जबकि सैमसंग के फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा हुआ है। एप्पल के फोन में iOS 17 और प्रतिद्वंदी के तौर पर आने वाले फोन में एंड्रॉइड 13 OneUI 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है। दोनों को ही पानी से प्रतिरोधक बनाए रखने के लिए आईपी 68 की रेटिंग दी गई है।

फीचर्स iPhone 15 PlusSamsung Galaxy S23
डिस्प्ले 6.7-inch OLED, 60Hz, 2000nits पीक ब्राइटनेस6.1 इंच AMOLED 2X, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ
प्रोसेसर A16 Bionic चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
स्टोरेज 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी128जीबी वेरिएंट, 256जीबी, 512जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 17 Android 13, One UI 5.1
रियर कैमरा 48MP लेंस (f/1.6), 12MP अल्ट्रावाइड (f/2.4)50MP f/1.8 OIS के साथ, 12MP (UW),10MP
फ्रंट कैमरा 12MP, f/1.912 MP f2.2
आईपी रेटिंग आईपी 68 आईपी 68

खरीदने से पहले दोनों ही फोन्स के बारे में जानकारी हासिल कर लें , साथ ही अपने बजट और पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories