Monday, November 18, 2024
HomeटेकiPhone 15 Pro ने लॉन्च से पहले तोड़ा फैंस का दिल, डिजाइन...

iPhone 15 Pro ने लॉन्च से पहले तोड़ा फैंस का दिल, डिजाइन को लेकर हो रहे इस बदलाव से दुखी हुए लोग

Date:

Related stories

iPhone 15 Pro: कुछ ही महीनों में एप्पल अपनी आने वाली सीरीज iPhone 15 को लॉन्च करने वाली है। ऐसे में इस स्मार्टफोन सीरीज को लेकर कई सारी लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं जिसके कारण लोग इसका और भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने लोगों का दिल तोड़ दिया है। यह जानकारी iPhone 15 Pro से जुड़ी हुई है। दरअसल अभी तक खबरें आ रही थीं कि आगामी आईफोन 15 प्रो मॉडल में सॉलिड स्टेट बटन डिजाइन दिया जा सकता है लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी अपनी पारंपरिक फिजिकल बटन डिजाइन को ही iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में वापस दे सकती है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

iPhone 15 Pro के लीक हुए फीचर्स

बता दें कि iPhone 15 Pro में टाइटेनियम फ्रेम दिया जा सकता है। यह राउंड एजेस दिए जा सकते हैं। शार्प  इस स्मार्टफोन में टच कंट्रोल फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में USB Type C पोर्ट दिया जा सकता है। iPhone 15 के सभी वेरिएंट में डायनेमिक आइलैंड दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। यह सीरीज 12GB RAM के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप में दस्तक दे सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन डीप रेड कलर में आ सकता है। इस स्मार्टफोन के कुछ अनुमानित फीचर्स इस टेबल में दिए जा रहे हैं।

Brand Apple
Model iPhone 15 Pro
Display Size 6.1 Inches
Display Type OLED
Storage 12GB/256GB
Rear Camera 12MP + 12MP + 12MP
Front Camera 12MP
Battery 4300 mAh
Processor Apple A15 Bionic
Operating System iOS v15

कब हो सकता है लॉन्च?

अगर इसकी लॉन्चिंग को लेकर बात करें तो बता दें कि एप्पल अकसर अपने आईफोन मॉडल्स को सितंबर के महीने में लॉन्च करती है तो उम्मीद जताई जा रही है कि iPhone 15 सीरीज को भी सितंबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यहां पर दी गई जानकारियां अनुमानित हैं। इसकी सटीक जानकारियां स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकेगी।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Latest stories