iPhone 15 Pro: एप्पल अपनी मोस्ट अवेटेड सीरिज iPhone 15 Series को 12 सितंबर को आयोजित होने वाली इवेंट में लॉन्च कर सकता है। इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं ये भी लीक खबरें सामने आ रही हैं कि, इस सीरिज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra या फिर iPhone 15 Pro Max जैसे मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। फिलहाल कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।लेकिन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इस सीरिज को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
iPhone 15 Pro में हो सकती हैं ये खासियतें
इस बीच खबर आयी है कि, इस खास सीरिज में आने वाला iPhone 15 Pro फोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आ सकता है। जिसमें USB-C port, A17 Bionic chip, titanium frame जैसी खासियत हो सकती है।खबरों की मानें तो इस फोन में universal charging standard मिलने की भी बात कही जा रही है। इसके साथ ही USB 3.2 or Thunderbolt 3, lightning port जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। जो कि, काफी अलग और खास साबित हो सकते हैं। इसके लुक की बात करें तो iPhone 15 Pro की बॉडी के चारों तरफ पतले बेजल मिल सकते हैं। वहीं कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की भई बात कही जा रही है।
iPhone 15 Pro के संभावित लीक फीचर्स
Phone 15 Pro में मिलने वाला टाइटेनियम फ्रेम पहले के मुकाबले ज्यादा फिनिशिंग के साथ आ सकता है। इस फोन में अल्ट्रा वॉच की तरह ही कस्टमाइजेबल एक्शन बटन मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है।अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो ये फोन Ring/Silent, Do Not Disturb, Flashlight, Low Power Mode जैसे फीचर्स से लौस हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने iPhone 15 Series के मॉडल, फीचर, कीमत और लॉन्चिग को लेकर कोई भी एलान नहीं किया है। लॉन्चिग से पहले लीक खबरें चल रही हैं। इस सीरिज में असल में यूजर्स को क्या मिलता है। इसका पता को इस सीरिज के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।