Monday, December 23, 2024
HomeटेकiPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S23 Ultra: क्या सैमसंग का ये...

iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S23 Ultra: क्या सैमसंग का ये फोन दे पाएगा एप्पल को टक्कर?  देखें वन टू वन डिफरेंस

Date:

Related stories

iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S23 Ultra: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार iPhone 15 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। सीरीज के तहत कंपनी ने टॉप एंड वेरिएंट के तौर पर iPhone 15 Pro Max पेश किया है। अब ऐसे में इसका सीधा मुकाबला Samsung Galaxy S23 Ultra के साथ किया जा रहा है। सवाल है कि क्या सैमसंग का ये फ्लैगशिप फोन एप्पल के टॉप वेरिएंट को टक्कर दे पाएगा। हम यहां आपके लिए इन दोनों ही फोन्स का कंपेरिजन लेकर आए हैं। लेख में दोनों ही हैंडसेट के फीचर्स बताए जाएंगे।

iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S23 Ultra प्राइस

किसी भी फोन का कंपेरिजन करने से पहले उसकी कीमत खासी मायने रखती है। iPhone 15 Pro Max के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1199 डॉलर है जो टॉप वेरिएंट के लिए 1599 डॉलर तक जाती है। आईफोन का टॉप वेरिएंट 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है। जबकि इसके प्रतिद्वंदी के तौर पर देखे जा रहे Samsung Galaxy S23 Ultra के 256 जीबी मॉडल को 1199.99 डॉलर और इसके टॉप मॉडल को 1619.99 डॉलर में उपलब्ध करवाया जाता है।

iPhone 15 Pro Max VS Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन

iPhone 15 Pro Max में 3 एनएम तकनीक पर काम करने वाला A17 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है। जो परफॉरमेंस के मामले में उम्दा काम करता है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये फोन विगत चिपसेट की तुलना में 20 प्रतिशत का तेज काम करता है। जबकि सैमसंग के इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जाता है। बता दें, सैमसंग के इस फोन अब तक का शक्तिशाली चिपसेट दिया जाता है।

स्पेसिफिकेशन iPhone 15 Pro MaxSamsung Galaxy S23 Ultra
प्रोसेसर A17 Pro Bionic क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर
डिस्प्ले 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR6.8 इंच डायनामिक 2x Amoled
कैमरा 48MP Main, 5X टेलिफोटो लेंस 200MP+12MP (UW), 10MP 3X टेलिफोटो लेंस, 10MP 10X टेलिफोटो
सेल्फी 12 मेगापिक्सल सिनेमेटिक 12 मेगापिक्सल

ध्यान दें, यहां सिर्फ फीचर्स का कंपेरिजन किया गया है। खरीदने से  पहले दोनों ही फोन्स के बारे में जानकारी हासिल कर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories