iPhone 15 Series: टेक की बड़ी कंपनियों में शुमार एप्पल का जलवा हर तरफ है। एप्पल हर साल अपनी एक से बढ़कर एक सीरिज को पेश करता है। जिसे महंगा होन पर भी यूजर्स जमकर खरीदते हैं। साल 2022 में कंपनी की तरफ से iPhone 14 Series को लॉन्च किया गया था। जिसमें एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी बहुत जल्द अपनी नई iPhone 15 Series सीरिज को लॉन्च करने जा रही है। जिसमें एक से बढ़कर एक मॉडल्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
iPhone 15 Pro में मिल सकते हैं ये कलर
फिलहाल कंपनी को लेकर इस सीरिज के फीचर्स, कीमत और और मॉडल को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इस 15 सीरिज के लीक फीचर्स पर काफी चर्चा हो रही है। अब ऐसी ही खबर सामने आयी है जिसमें दावा किया जा रहा है कि, iPhone 15 Pro फोन के लिए गोल्ड और पर्पल नहीं ब्लिक ग्रे और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में iPhone 15 Pro में A17 प्रोसेसर मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। खबरों की मानें तो कंपनी गोल्ड और पर्पल कलर को बंद कर सकती है।
iPhone 15 Pro में मिल सकती हैं ये खासियतें
वहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि, इस फन में सी टाइप चार्जर मिल सकता है। इस सीरिज के माबइल की बॉडी को लेकर खबर आ रही है कि, इसमें टाइटेनियम का गहरा शेड मिल सकता है। इसके साथ ये पहले वाले फोन्स से स्लिम हो सकता है। खबरों की मानें तो इसमें 35 वॉट की फास्ट चार्जिग मिल सकती है। इस सीरिज में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की भी बात कही जा रही है। फिलहाल अफवाह भरी खबरों का बाजार गर्म है। कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी एलान नहीं किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।