Home टेक iPhone 15 Pro VS iPhone 15: जानें दोनों फोन्स के बीच के...

iPhone 15 Pro VS iPhone 15: जानें दोनों फोन्स के बीच के छोटे-बड़े सभी अंतर, खरीदने में नहीं होगा कोई कन्फ्यूजन

iPhone 15 Pro VS iPhone 15: एप्पल की चर्चित iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने के बाद यूजर्स में इसे खरीदने की होड़ मची हुई है। वहीं कुछ लोग खरीददारी को लेकर कन्फ्यूज हैं। हम यहां आपको iPhone 15 Pro VS iPhone 15 फोन्स के बीच के अंतर बताने वाले हैं। चलिए जान लेते हैं।

0
iPhone 15 Pro VS iPhone 15
iPhone 15 Pro VS iPhone 15

iPhone 15 Pro VS iPhone 15: iPhone 15 सीरीज लॉन्च हो चुकी है और 15 सितंबर से कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी की तरफ से चार मॉडल पेश किए गए हैं। सभी में मुख्य बदलावों के तौर पर चार्जिंग के लिए लाइटिनिंग पोर्ट को रिप्लेस करके यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा कई और बदलाव भी इस सीरीज में देखने को मिले हैं। अब ऐसे में एप्पल के इन फोन्स को खरीदने के लिए भी ग्राहकों के बीच खासा उत्साह है। हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं जो कन्फ्यूज हैं। उन्हीं के लिए हम यहां iPhone 15 Pro VS iPhone 15 फोन्स का कंपरिजन करने वाले हैं।

iPhone 15 Pro VS iPhone 15 के बीच के अंतर

दोनों ही फोन्स डायनामिक आइसेलैंड के साथ आते हैं। इनमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर (Super Retina XDR) डिस्प्ले दी जाती है। जो 2556×1179 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ काम करती है। दोनों में ही 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट मिलता है, जिसको अपने हिसाब से चाहें तो 10 हर्टज तक कस्टमाइज भी कर सकते हैं। परफॉरमेंस के मामले में देखा जाए तो iPhone 15 Pro में A17 Bionic चिप दी जाती है जो विगत मॉडल्स में दी जाने वाली चिप से तेज काम करती है। दूसरी तरफ iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट दिया जाता है।

फीचर्स iPhone 15 ProiPhone 15
डिस्प्ले 6.1 इंच Super Retina XDR, रेजोल्यूशन (2556×1179 पिक्सल)6.1 इंच Super Retina XDR,
प्रोसेसर A17 Bionic A16 Bionic
कैमरा 48MP (wide), 12 MP (ultrawide), 12 MP telephoto (3x optical)48MP (wide), 12 MP ultrawide
कनेक्टरयूएसबी सी 3.0यूएसबी सी 2.0
साइड बटनएक्शन बटनम्यूट बटन

iPhone 15 Pro VS iPhone 15 की कीमतें

iPhone 15 के बेस वेरिएंट (128 जीबी) की कीमत 79900 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट (512 जीबी) के लिए 109900 रुपये तक जाती है। जबकि iPhone 15 Pro के बेस मॉडल को आप 134900 रुपये में और टॉप वेरिएंट (1 TB) को 184900 रुपये में अपने घर ला सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version