Home टेक iPhone 15 Pro VS iPhone 15 Pro Max: खरीदने से पहले जान...

iPhone 15 Pro VS iPhone 15 Pro Max: खरीदने से पहले जान लें दोनों के बीच का पूरा कंपेरिजन, बाद में नहीं होगा कोई कन्फ्यूजन

iPhone 15 Pro VS iPhone 15 Pro Max: अगर आप इन दोनों ही फोन्स में किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यहां हम इन दोनों का ही फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन लेकर आए है। जिसे पढ़कर आपको इनके बारे में आइडिया लग जाएगा और आप अपने लिए सही फोन का चुनाव कर पाएंगे। चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।

0
iPhone 15 Pro VS iPhone 15 Pro Max
iPhone 15 Pro VS iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro VS iPhone 15 Pro Max: एप्पल की आईफोन 15 सीरीज के तहत चार मॉडल पेश किए गए हैं। अब ऐसे में यूजर्स के बीच इस सीरीज के फोन्स को खरीदने को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कन्फ्यूज हो रहे हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें iPhone 15 Pro की खरीददारी करनी चाहिए या फिर iPhone 15 Pro Max मॉडल के साथ जाना चाहिए। यहां हम आपके लिए इन दोनों ही फोन्स का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं जिससे आपकी खरीददारी की राह आसान हो जाएगी।

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन

iPhone 15 Pro को चार स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ पेश किया जाता है जो कि 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज हैं। इसकी कीमत 134900 रुपये से शुरु होती है। तो वहीं प्रो मैक्स मॉडल को खरीदने के लिए ग्राहकों को 159900 रुपये चुकाने होते है और ये कीमत टॉप वेरिएंट (1 टीबी स्टोरेज) के लिए तकरीबन 2 लाख रुपये तक चले जाती है। इसमें स्टोरेज ऑप्शन के तौर पर 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी वाले ऑप्शन मिलते हैं।

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के फीचर्स का कंपेरिजन

अगर इन दोनों का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करेंगे तो कुछ फीचर्स इन दोनों में ही समान देखने को मिल जाते हैं जैसे कि iOS v17 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। दोनों फोन्स के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो कि 48 MP + 12 MP + 12 MP है। वहीं सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाता है।

फीचर्स iPhone 15 Pro iPhone 15 Pro Max
स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन
परफॉर्मेंसएप्पल A17 बायोनिक एप्पल A17 बायोनिक
डिस्प्ले 6.1 इंच (15.54 cm)6.7 इंच (17.00 cm)
रियर कैमरा 48 MP + 12 MP + 12 MP48 MP + 12 MP + 12 MP
फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल 12 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम iOS v17 ऑपरेटिंग सिस्टम iOS v17 ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑटोफोकस मिलता है मिलता है
ब्लूटूथ v5.3 v5.3

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version