Home टेक Google और Samsung अब Apple का चाहकर भी नहीं उड़ा सकेंगी मजाक!...

Google और Samsung अब Apple का चाहकर भी नहीं उड़ा सकेंगी मजाक! धाकड़ बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है iPhone 15

0
iphone 15

iPhone 15 Series: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी कहे जानें वाली एप्पल को लोग खूब पसंद करते हैं। इसके पीछे की वजह इसके सेफ्टी फीचर्स के साथ वो तमाम तरह की खीसियतें हैं जो कि, यूजर्स को लाखों के स्मार्टफोन को खरीदने पर मजबूर कर देती हैं। लेकिन बार-बारर चार्ज खत्म होने के कारण एप्पल यूजर्स और कंपनी का काफी मजाक उड़ाया जाता है। लेकिन अब एप्पल की इस चीज को लेकर कोई मजाक नहीं उड़ा सकेगा। क्योंकि एप्पल अपनी अपकमिंग सीरिज iPhone 15 Series में जबरदस्त बैटरी लेकर आ रही है। जिसका खुलासा हुआ है। Google और Samsung का मुकाबला एप्पल से होता है। जिसको लेकर ये कंपनियां अकसर अपने विज्ञापनों से मजाक उड़ाती रहती हैं।

iPhone 15 Series में मिलेगी खास बैटरी

Foxconn वर्कर की तरफ से ये जानकारी दी गई है। जिसमें दावा किया गया है कि,  iPhone 14 Series की तुलना में iPhone 15 Series में अच्छी बैटरी मिलेगी। अपने इस खुलासे में उन्होंने दावा किया है कि,  iPhone 15 में कंपनी 3,877mAh की बैटरी मिलेगी वहीं, iPhone 15 Plus फोन में 4,912mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके साथ ही iPhone 15 Pro में 3,650mAh की बैटरी मिलेगी। इस बीच ये भी खबर है कि, iPhone 14 Pro MAX में 4,323mAh की बैटरी मिलेगी।  iPhone 14 Series से 12 या 14 फीसदी ज्यादा बड़ी बैटरी आईफोन 15 में मिल सकती है। इसके साथ ही इस सीरिज में  Apple Bionic A16 चिपसेट का प्रोसेसर मिल सकता है। बैटरी को बदलकर अब कंपनी अच्छी बैटरी अपने यूजर्स के लिए लेकर आ रही है। जिसके आने से बार-बार फोन चार्ज करने की समस्या खत्म हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version