Saturday, November 23, 2024
HomeटेकiPhone 15 Series की कैसी है बैटरी? खरीदने वाले दें खास ध्यान

iPhone 15 Series की कैसी है बैटरी? खरीदने वाले दें खास ध्यान

Date:

Related stories

फीचर्स से नहीं बल्कि सिम से खलबली मचाएगी iPhone 15 Series! देखते ही कहेंगे-OMG

iPhone 15 सीरीज को लेकर लीक्स के जरिए काफी सारी खबरें सामने आई आ चुकी हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस लाइनअप में सिर्फ eSIM वर्जन वाले फोन ही दिए जा सकते हैं और ऐसा सभी देशों के लिए होगा।

iPhone 15 Series: एप्पल की iPhone 15 Series को लंबे इंतजार के बाद कंपनी की तरफ से लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरिज में कंपनी के iPhone 15 , iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max जैसे 4 धांसू मॉडल्स को उतारा है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। कैमरे से लेकर लुक तक इस सीरिज के सभी मॉडल काफी लाजवाब हैं। चलिए आपको iPhone 15 Series में आने वाले मॉडल्स की कीमत और अन्य खासियतों के बारे में बताते हें।

iPhone 15 Series के मॉडल और कीमत

मॉडलकीमत
iPhone 15 79,900 रुपये 
iPhone 15 Plus89,900 रुपये
iPhone 15 Pro1,34,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max1,59,900 रुपये

iPhone 15 Series में कैसी हो सकती है बैटरी

इस सीरिज में कंपनी USB-C चार्जिंग पोर्ट दे रही है। 9to5Mac की रिपोर्ट की मानें तो मैक्सिमम बैटरी चार्ज को लिमिट करने का विकल्प दिया गया है।ऑप्शन बैटरी सेटिंग मेनू में जाकर बैटरी से जुड़े बदलाव कर सकते हैं। यूजर्स इस फीचर को डिसेबल भी कर सकते हैं। ये खास फीचर ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग की तरह काम करता है। सैमसंग जैसे फोन्स में भई ये सुविधा पाई जाती है। ये सुविधा इसलिए दी जाती है क्योंकि लिथियम-आयन बैटरी  अगर एक साथ पूरी चार्ज हो जाएगी को इससे फोन की बैटरी पर असर पड़ेगा और ये पुरानी हो जाएगी।

iPhone 15 की बैटरी की हेल्थ

बैटरी को बचाने के लिए ये सुविधा दी गई है। बैटरी की हेल्थ को ठीक रखने के लिए ये सुविधा दी जाती है। आपको बता दें, आईफोन की बैटरी को लेकर जो भी खबरें सामने आ रही हैं, वो सभी लीक्स खबरें हैं क्योंकि एप्पल ने अपनी इवेंट में फोन की बैटरी को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है। हालांकि की कंपनी ने Apple iPhone 15 को डायनामिक आइलैंड नॉच दे कर अन्स खास फईचर्स देने की कोशिश की है, जो कि, यूजर्स को काफी पसंद आ सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories