Home टेक iPhone 15 Series: कितना स्पेशल है आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स...

iPhone 15 Series: कितना स्पेशल है आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में दिया गया एक्शन बटन, एक क्लिक में जानें सभी खासियतें

iPhone 15 Series: दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एप्पल आईफोन 15 सीरीज में दो टॉप वेरिएंट उतारे हैं। इसमें आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसके टॉप मॉडल में एक्शन बटन को दिया गया है। जानें क्या खासियत है इसकी।

0
iPhone 15 Series
iPhone 15 Series

iPhone 15 Series: स्मार्टफोन मार्केट में लोगों को जिस आईफोन सीरीज का इंतजार था, वो आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 12 सितंबर को दुनिया के सामने आ ही गई। एप्पल ने वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) को पूरे विश्व के समक्ष पेश किया। इस सीरीज में चार वेरिएंट को उतारा गया है, इसमें आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल है। कंपनी ने इसमें आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स को टॉप मॉडल बनाया है। ऐसे में इसमें अधिक फीचर्स दिए हैं। इन टॉप वेरिएंट में एक्शन बटन दिया गया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। जानें क्या है इसकी सारी डिटेल और कीमत।

iPhone 15 Pro and Pro Max में एक्शन बटन

एप्पल कंपनी ने पहली बार आईफोन 15 सीरीज के इन दो मॉडलों में एक्शन बटन दिया है। कंपनी ने इसे पिछले वाले ऑइकोनिक म्यूट बटन से काफी अलग तैयार किया है। ये एक मल्टी फंक्शन बटन है, जिससे कई काम किए जा सकते हैं। एक्शन बटन से फोन को रिंग और साइलेंट मोड में डाला जा सकता है। इस बटन को कस्टमाइज्ड भी किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स इस बटन को शॉर्टकर्ट्स के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एक्शन बटन का उपयोग कैमरा एक्टिवेट, नोट्स जैसे काम किए जा सकते हैं।

iPhone 15 Pro and Pro Max के फीचर्स

आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच की OLED सपोर्ट के साथ सुपर XDR डिस्प्ले दी गई है। वहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की OLED सपोर्ट के साथ सुपर XDR डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने इन दोनों मॉडलों में पावरफुल ए17 प्रो बायोनिक चिपसेट दी है। इनमें टाइटेनियम डिजाइन के साथ नेक्स्ट लेवल फीचर दिए हैं। इन दोनों फोन्स में टेक्टर्ड मैट ग्लास बैक दिया है। दोनों में डॉयनेमिक आइसलैंड फीचर दिया गया है। इसके साथ ही इनमें 48MP का मेन कैमरा 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ यूएसबी कनेक्टर भी मिलता है। इसके अलावा इन दोनों वेरिएंट में फेस आईडी और इमरजेंसी एसओएस फीचर दिया है। इसके साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी फीचर भी मिलता है। कंपनी ने इसे ब्लैक, ग्रे और व्हाइट रंग में पेश किया है।

फीचर्सiPhone 15 Pro iPhone 15 Pro Max
प्रोसेसरए17 प्रो बायोनिक ए17 प्रो बायोनिक
स्क्रीन6.1 इंच 6.7 इंच
रियर कैमरा48MP 48MP
सेल्फी कैमरा12MP 12MP
कलर ऑप्शनब्लैक, ग्रे और व्हाइट ब्लैक, ग्रे और व्हाइट

 iPhone 15 Pro and Pro Max की कीमत और सेल डेट

एप्पल आईफोन 15 प्रो 128GB मॉडल की कीमत 134900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 144900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 164900 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत 184900 रुपये है। वहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स 256GB मॉडल की कीमत 159900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 179900 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत 199900 रुपये है। कंपनी के इन दोनों ही टॉप वेरिएंट्स को 15 सितंबर शुक्रवार शाम 5:30 बजे से प्री-ऑर्डर किया जाएगा। वहीं, इन दोनों मॉडलों की पहली सेल 22 सितंबर को शुरू होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version