iPhone 15 Series Launch: टेक इंडस्ट्री में जिस इवेंट का सबसे ज्यादा इंतजार था, आखिरकार एप्पल वंडरलस्ट इवेंट आयोजित हो ही गया। एप्पल ने 12 सितंबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क में स्टीव जॉब्स थियेथर में इसका आयोजन किया। इस मेगा इवेंट में आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series Launch) के साथ कंपनी ने एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 जेनरेशन को भी लॉन्च किया। एप्पल कंपनी के सीईओ टिक कुक ने वंडरलस्ट इवेंट की शुरुआत की।
Apple का किंग बनने का सफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। उस दौर में कंपनी के सीईओ स्टीव जॉब्स थे, उन्होंने ही पहला आईफोन लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि कंपनी अब तक दुनियाभर में 230 करोड़ आईफोन की बिक्री कर चुकी है। ये तो आप जानते ही होंगे कि एप्पल आईफोन हमेशा से ही महंगे रहे हैं। मगर आप ये सोच रहे हैं कि इसकी कीमत की वजह से एप्पल की इतनी बिक्री हुई है तो आप गलत सोचते हैं। एप्पल ने अपने आईफोन में शानदार फीचर्स, इनोवेशन और प्राइवेसी पर भी खास ध्यान दिया है। जानें एप्पल की कुछ खास खूबियां।
एप्पल प्रोडक्ट की होती है लंबी लाइफ
एप्पल अपने अधिकतर प्रोडक्ट्स को हर साल सितंबर महीने में ही लॉन्च करता है। हालांकि, ऐसा हर बिल्कुल नहीं है, एप्पल साल में दो बार भी इवेंट आयोजित करता है। एप्पल के प्रोडक्ट ऐसे नहीं होते है, जो कि एक-दो साल खराब हो जाए। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को 5 से 6 साल तक अपडेट देती है, जिससे ये लंबे समय तक आसानी से चलते हैं। एप्पल ने हमेशा से ही मार्केट में कुछ यूनिक देने की कोशिश की है।
एप्पल ने पेश किए धमाकेदार प्रोडक्ट्स
एप्पल ने 1977 में होम कंप्यूटिंग एप्पर 2 को लॉन्च किया था, ये पहले वाले से काफी बेहतर था। कंपनी ने इसमें पहली बार सर्किट मशीनरी, कीबोर्ड और परमानेंट मेमोरी दी थी। इसके बाद कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच साल 2014 में पेश की थी। कंपनी ने इसमें शानदार डिजाइन के साथ कई एडवांस फीचर्स दिए थे। इसके बाद कंपनी ने साल 2016 में आईफोन 7 से हैडफोन जैक को हटा दिया। इसके बाद कंपनी अपने एयरपॉड लाई, जिसने पूरी टेक मार्केट को ही हिलाकर रख दिया।
इनोवेशन और प्राइवेसी पर फोकस
वहीं, एप्पल ने अपने हर प्रोडकट में शुरू से ही इनोवेशन और प्राइवेसी पर काफी खास ध्यान दिया है। एप्पल कंपनी कभी भी अपने यूजर्स के डेटा के साथ समझौता नहीं करती है। सॉफ्टवेयर या सर्वर में किसी भी तरह का बग मिलने पर कंपनी फौरन नया सॉफ्टवेयर देती है। इससे यूजर्स के डेटा और प्राइवेसी को कोई भी हानि नहीं होती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।