Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकiPhone 15 series की बैटरी और चार्जिग के फीचर्स हुए लीक, जानें...

iPhone 15 series की बैटरी और चार्जिग के फीचर्स हुए लीक, जानें कौन सा मॉडल है सबसे पावरफुल

Date:

Related stories

iPhone 15 series : एप्पल ने हालहि में 12 सितंबर को iPhone 15 series को लॉन्च किया है। इसमें Phone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max जैसे 4 मॉडल्स को पेश किया गया है। इन सभी मॉडल्स के फीचर्स तो सामने आ गए लेकिन बैटरी को लेकर अभी तक कोई खास अपडेट सामने नहीं दी गई कंपनी की तरफ से, ऐसे में यूजर्स इसकी बैटरी और चार्जिग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच बैटरी को लेकर कुछ जानकारी लीक हुई है।

iPhone 15 series की बैटरी हुई लीक

iPhone 15 series के इन सभी मॉडल्स की बैटरी के लीक होने की खबरें सामने आयी है। जिसे जानने के बाद यूजर्स का एक्साइटमेंट पहली सेल से पहले ही काफी बढ़ गया है। एक चीनी डेटाबेस कंपनी पर इन सभी मॉडल्स की बैटरी को लिस्ट किया गया है। जिसमें दावा किया गया है कि, किस मॉडल में एप्पल कितनी पावर की बैटरी दे सकती है।

iPhone 15 series के मॉडल और संभावित बैटरी- वॉट चार्जिग

मॉडलबैटरीचार्जिग सपोर्ट
Apple iPhone 153,349mAh3,349mAh, 12.981Wh
Apple iPhone 15 Plus4,383mAh16.950Wh
Apple iPhone 15 Pro
3,274mAh12.70Wh
Apple iPhone 15 Pro Max4,422mAh17.109Wh

फिलहाल कंपनी की तरफ से बैटरी और चार्जिग को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। ऐसे में यूजर्स को कंपनी की तरफ से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल इस लीक जानकारी से अंदाजा लगा सकते हैं कि, किस मॉडल पर कितनी पावरफिल बैटरी और चार्जिग दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories