Home टेक लॉन्च होने से पहले ही छा गया iPhone 15 का ये फीचर!...

लॉन्च होने से पहले ही छा गया iPhone 15 का ये फीचर! देख कहेंगे-‘फोन हो तो ऐसा’

0

iPhone 15: iPhone के दीवाने iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। iPhone 15 को लेकर कई जानकारियां भी सामने आ रही हैं। ऐसे में एक और नई जानकारी सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि iPhone 15 में प्रोक्सिमिटी सेंसर “डायनामिक आइलैंड” के अंदर हो सकता है। वहीं खबरें यह भी हैं कि इसके डायनामिक आइलैंड के एरिया में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। आज इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 15 से जुड़ी कई जानकारियां देने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

क्या है बदलाव प्रोक्सिमिटी सेंसर “डायनामिक आइलैंड”

अगर इसके बदलाव को लेकर बात करें तो बता दें कि iPhone 15 में  प्रोक्सिमिटी सेंसर “डायनामिक आइलैंड”के अंदर की तरफ होगा। वहीं iPhone 14 प्रो में प्रोक्सिमिटी सेंसर डायनामिक आइलैंड के बाहर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: TCL का 43 INCH FHD SMART  TV खरीदना हुआ आसान, 900 रुपए से भी कम EMI पर पहुंच रहा घर!

आइए जानते हैं इसके अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

इसके अनुमानित फीचर्स की बात करें तो बता दें कि डायनामिक iPhone 15 में Apple A14 Bionic प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो 1170 x 2532 का रेजॉल्यूशन देगी। इसमें 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इसके रियर कैमरे में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 4200 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी जा सकती है। अगर इसके स्टोरेज की बात करें तो बता दें कि 8GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। iPhone 15 में 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिल सकती है जिससे गंमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। खबरों की मानें तो iPhone 15 सीरीज में टाइप सी टू लाइटिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट को जोड़ा जा सकता है।

Brand Apple
Model iPhone 15
Display Size 6.1 Inches
Display Type OLED
Display Resolution 1170 x 2532
CPU Hexa Core
Graphics Apple GPU
RAM 8GB
Internal Storage 256 GB
Chipset Apple A14 Bionic
Battery Capacity 4200 mAh
Battery Type Li-ion

क्या होगी कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 85000 रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 85 किमी की ड्राइविंग रेंज वाले Hero Electric Eddy स्कूटर की हैं ये खासियत, खरीदने से पहले यहां जानें सभी जानकारियां

Exit mobile version