Monday, December 23, 2024
HomeटेकiPhone 15: फ्लिपकार्ट पर यूजर्स ने दिया आईफोन 15 का रियल रिव्यू,...

iPhone 15: फ्लिपकार्ट पर यूजर्स ने दिया आईफोन 15 का रियल रिव्यू, खरीदने में नहीं होगा कोई कन्फ्यूजन

Date:

Related stories

iPhone 15: एप्पल की आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च हुए लगभग डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है लेकिन यूजर्स के बीच इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। सीरीज इस बार कई ऐसे बदलावों के साथ लॉन्च की गई थी, जो इसमें पहले देखने को नहीं मिलते थे। अब ऐसे में कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो iPhone 15 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन वह कन्फ्यूजन में है कि उन्हें किस फोन का चयन करना चाहिए। हम यहां इसी समस्या को दूर करने के लिए iPhone 15 का यूजर रिव्यू करने वाले हैं। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर करीब 68 लोगों ने रिव्यू दिए हैं। जिन लोगों ने इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा है और यूज किया है, उनके रिव्यू से आपको इसे लेने में डिसीजन बनाने में मदद मिलेगी।

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन iPhone 15
डिस्प्ले 6.1 इंच Super Retina XDR OLED
चिपसेट Apple A16 Bionic
ग्राफिक्सApple GPU 5 core graphics
ऑपरेटिंग सिस्टमIOS 17
स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB
रियर कैमरा48MP+12MP
फ्रंट कैमरा 12MP
बैटरी 3349 mAh

Flipkart पर iPhone 15 की ओवरऑल 4.7 स्टार रेटिंग

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 68 लोगों ने रिव्यू दिया है। साथ में 679 बायर्स ने इसे रेटिंग दी है। फोन को ओवरऑल 4.7 स्टार रेटिंग मिली है। जबकि 583 खरीददारों ने फोन 5 स्टार रेटिंग, 72 ने 4 स्टार रेटिंग, 10 बायर्स ने 3 स्टार रेटिंग, 5 ने 2 स्टार और 26 बायर्स ने इस 1 स्टार के साथ रेट किया है।

iPhone 15 को फ्लिपकार्ट पर मिले 68 यूजर रिव्यू

इस फोन को राहुल नाम के बायर ने कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और डिजाइन को 5 स्टार रेट किया है और लिखा है कि वह इस फोन को खरीदकर खुश हैं। सोनल पाल Flipkart पर सर्टिफाइड यूजर हैं और इन्होंने कहा कि ये फोन शानदार परफॉर्मेंस करता है। इसका बैटरी बैकअप भी अच्छा है और इसमे हीटिंग ईश्यू भी नहीं देखने को मिलते हैं।

जय सिंह नाम के फ्लिपकार्ट बायर ने इस 5 स्टार रेटिंग दी है और इसके कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस और डिस्प्ले को अच्छा बताया है। थिलक कुमार नाम के फ्लिपकार्ट बायर ने इसे 4 स्टार रेटिंग दी है। इसने लिखा कि उसने आईफोन 13 से आईफोन 15 पर अपग्रेड किया है। उसे ये फोन कीमत के हिसाब से अच्छा लगा है।

इसके अलावा एएल नवीन कुमार नाम के फ्लिपकार्ट बायर ने इस 1 स्टार रेटिंग दी है और लिखा है कि इसमें हीटिंग की प्रोब्लम्स देखने को मिलती हैं। मैं किसी को इस फोन को लेने का सुझाव नहीं देता हूं। इसे नजअंदाज करें।

iPhone 15 यूजर रिव्यू के आधार पर निष्कर्ष

इस फोन को मिले यूजर रिव्यूज के आधार पर रेट किया जाए तो फोन को ज्यादातर लोगों ने अच्छा बताया है। ऐसे में अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस फोन को लेते हैं या नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories