Monday, December 23, 2024
HomeटेकiPhone 15 और Samsung Galaxy S23 कौन है ज्यादा पावरफुल? देखें कंपेरिजन

iPhone 15 और Samsung Galaxy S23 कौन है ज्यादा पावरफुल? देखें कंपेरिजन

Date:

Related stories

iPhone 15 vs Samsung Galaxy S23: एप्पल कंपनी ने हालहि में अपनी iPhone 15 सीरिज को लॉन्च किया है। इस सीरिज में 4 बेहतरीन मॉडल्स को उतारा गया है। जिनको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसके साथ ही अब अन्य कंपनियों के शानदार मॉडल्स से भी एप्पल की इस नई सीरिज के मॉडल्स की तुलना हो रही है। ऐसे में कुछ लोग सैमसंग की बेहद जबरदस्त स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 से iPhone 15 की तुलना कर रहे हैं।

iPhone 15 और Samsung Galaxy S23 में क्या है कोई कंपैरिजन

अगर आप भी इन दोनों शानदार मॉडल्स में से किसे खरीदें को लेकर कंफ्यूज हो गए हैं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको इन iPhone 15 और Samsung Galaxy S23 फोन के बीच की कंपैरिजन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप इन दोनों फोन्स के बीच का अंतर जानेंगे। Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन को इसी साल फरवरी के माह में लॉन्च किया गया है। वहीं, iPhone 15 को अभी 12 सितंबर को लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही मॉडल्स अपनी सीरिज के शानदार और पावरफुल मॉडल हैं।

iPhone 15 और Samsung Galaxy S23 की तुलना

फीचरiPhone 15 Samsung Galaxy S23
कीमत79,900 रुपए से लेकर 1,09,900 रुपए तक अलग-अलग वेरियंट की कीमत है।74,999 रुपये से लेकर 79,999 रुपए तक है।
डिस्प्ले6.1-inch की OLED डिस्प्ले मिल रही है जिसमें 2556×1179 pixels रेट है।6.1-inch की AMOLED डिस्पले मिल रही है जिसमें 2340×1080 pixels मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 17 पर ऑपरेट करता है।
Android 13 पर ऑपरेट करता है।
कैमरा48-megapixel wide और 12-megapixel ultrawide कैमरे के साथ 12-megapixel फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके साथ ही वीडियो कैप्चर 4K पर होती है।50-megapixel wideऔर 12-megapixel ultrawide कैमरे के साथ 10-megapixel telephoto मिल रहा है। जिसमें फ्रंट कैमरा 12-megapixel है और वीडियो क्वालिटी 8K तक की मिल रही है।
रैम/स्टोरेज128GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज मिल रही है।8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिल रही है।
कनेक्टरUSB-C (USB 2.0) का कनेक्टर मिल रहा है।
USB-C का कनेक्टर मिल रहा है।

iPhone 15 और Samsung Galaxy S23 के फीचर्स और कीमत देखने के बाद आप कोई भी स्मार्टफोन अपनी पसंद से खरीद सकते हैं। दोनों ही अपनी सीरजि के बेहतरीन और खास फोन्स हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories