Monday, December 23, 2024
HomeटेकiPhone 15 पर कितना भारी पड़ता है Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन? यहां...

iPhone 15 पर कितना भारी पड़ता है Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन? यहां देखें पूरी कंपेरिजन

Date:

Related stories

Xiaomi 13 Pro vs iPhone 15: चीनी कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले अपनी बेहद जबरदस्त सीरिज xiaomi 13 series को लॉन्च किया था। अगर इस सीरिज को कंपनी की सबसे महंगी सीरिज कहें तो गलत नहीं होगा। इसमें Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite जैसे तीन मॉडल्स को लॉन्च किया गया था।

Xiaomi 13 Pro और iPhone 15 का अंतर

ये तीनों की काफी अच्छे फोन हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में Xiaomi 13 Pro फोन रहा , जिसे कंपनी ने 79,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन जैसे ही 12 सितंबर को iPhone 15 सीरिज लॉन्च हुई वैसे ही इस मॉडल की तुलना iPhone 15 फोन से होने लगी। क्योंकि एप्पल के इस फोन की कीमत शाओमी के इस फोन से मिलती जुलती है। अगर आप भी एप्पल या फिर शाओम के इन दोनों में किसी भी फोन को खरीदना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि, किस फोन को खरीदें तो आज आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा। हम आपको Xiaomi 13 Pro और iPhone 15 के बीच के अंतर के बारे में बताएंगे।

Xiaomi 13 Pro और iPhone 15 के अंतर

फीचरXiaomi 13 Pro Phone 15
कीमत 79,99979,900
डिस्प्ले6.73 inch की स्क्रीन दी गई है।6.1 की डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के प्रोसेसर पर काम करता है।Apple A16 Bionic के प्रोसेसर पर काम करता है।
बैटरी4820 mAh की बैटरी मिलती है।बैटरी की जानकारी कंपनी तरफ से नहीं दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13 पर ऑपरेट करता है।iOS v17 पर ऑपरेट करता है।
कैमरा50 MP, 50 MP और 50 MP12MP Front Camera के साथ 48MP और 12MP का कैमरा दिया गया है।
रैम/ स्टोरेज12 GB की रैम के साथ 256 GB की स्टोरेज मिल रही है।6 GBके साथ 128 GB स्टोरेज मिल रही है।

Xiaomi 13 Pro और iPhone 15 दोनों के बीच के अंतर को जानने के बाद आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो गया होगा। अब आप अपनी सहुलियत या फिर पसंद को देखते हुए इन दोनों में से कोई भी फोन खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here