Friday, November 22, 2024
Homeटेकलॉन्च होने से पहले जानें iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro...

लॉन्च होने से पहले जानें iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro फोन के संभावित अंतर

Date:

Related stories

iPhone 16 Pro Max के बजाय iPhone 16 Pro क्यों बन सकता है विकल्प? खरीदने से पहलें यहां समझ लें 3 प्रमुख कारण

iPhone 16 Pro Max vs iPhone 16 Pro: दुनिया की चर्चित टेक कंपनी Apple की ओर से बहुप्रतिक्षित iPhone 16 Series लॉन्च कर दी गई है। आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन टेक मार्केट में आते ही लोगों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहे हैं और यूजर्स अपनी क्षमता अनुसार इनकी खरीदारी कर आनंद भी उठा रहे हैं।

iPhone 16 Plus vs iPhone 16 Pro: एप्पल अपनी एक बार फिर से हाईटेक और स्मार्ट फीचर्स से लैस  iPhone 16 Series को पेश करने जा रहा है। खबरों की मानें तो ये सीरीज इस साल सितंबर के महीने में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल्स पेश हो सकते हैं। पहली बार एप्पल अपनी किसी सीरीज के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के साथ आ सकता है, जिसमें Additional cores, upgraded neural engine और AI functionalities जैसी खूबियां मिल सकती है। इस AI से Rewriting, Proofreading, Text Summarizing, image Generation from text , Creating Memories जैसे काम कराए जा सकते हैं। आज हम आपको iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro फोन के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

iPhone 16 Plus फोन के फीचर्स

फीचर्सiPhone 16 Plus
डिस्प्ले6.7-inch की डिस्प्ले 2796 x 1290 pixels के साथ आ सकती है।
स्टोरेज128, 256, 512 की स्टोरेज मिल सकती है।
ऑपरेटiOS 18 पर ऑपरेट कर सकता है।
प्रोसेसर Apple A17 Pro का प्रोसेसर मिल सकता है।
कैमरा 48MP + 12MP का कैमरा मिल सकता है।

iPhone 16 Pro के संभावित फीचर्स

फीचरiPhone 16 Pro
डिस्प्ले6.1 inche से लेकर 6.3 inch तक की डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
कैमरा 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, पेरिस्कोप अल्ट्रा-लॉन्ग टेलीफोटो कॉम्बिनेशन कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 25x तक डिजिटल जूम कैमरा मिलने की उम्मीद है।
बैटरी/चार्जर3,355mAh बैटरी के साथ 40W वायर्ड चार्जर मिल सकता है।

iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro फोन अभी लॉन्च नहीं हुए हैं और कंपनी की तरफ से भी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसलिए ये दोनों फोन एक-दूसरे से कितने अलग होंगे इस पर कहना जल्दबाजी होगा। खबरों की मानें तो एप्पल ये 16 सीरीज बड़े बदलावों के साथ महंगी कीमत में पेश कर सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories