Thursday, December 19, 2024
HomeटेकiPhone 16 Plus vs iPhone 16 Pro: एप्पल की Glowtime Event से...

iPhone 16 Plus vs iPhone 16 Pro: एप्पल की Glowtime Event से पहले जानें दोनों हाईटेक फोन के संभावित अंतर

Date:

Related stories

iPhone 16 Plus vs iPhone 16 Pro: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली एप्पल कंपनी 9 सितंबर को अपनी Glowtime Event का आयोजन अमेरिका में करने जा रही है। इस इवेंट में iPhone 16 Series को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल लॉन्च हो सकते हैं।

खबरों की मानें तो इस इवेंट में  Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 जैसे गैजेट्स भी लॉन्च हो सकते हैं। दुनियाभर के यूजर्स को इस इवेंट का काफी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि, एप्पल इस सीरीज में पहली बार इन-बिल्ट AI Apple इंटेलिजेंस दे सकता है। इसलिए इसको लेकर काफी उत्साह है। आज हम आपको इसी सीरीज के संभावित iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro फोन के संभावित अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

iPhone 16 Plus vs iPhone 16 Pro के संभावित अंतर

फीचर iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro
डिस्प्ले6.7-inch की 2796 x 1290 pixels डिस्प्ले मिल सकती है। 6.1 inche से लेकर 6.3 inch तक की डिस्प्ले मिल सकती है।

स्टोरेज128, 256, 512 की स्टोरेज मिल सकती है।128, 256, 512 की स्टोरेज मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 18 पर ऑपरेट कर सकता है।iOS 18 पर ऑपरेट कर सकता है।
प्रोसेसरApple A18 का प्रोसेसर मिल सकता है।Apple A18 Pro का प्रोसेसर मिल सकता है।
कैमरा48MP + 12MP का कैमरा मिल सकता है।
 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, पेरिस्कोप अल्ट्रा-लॉन्ग टेलीफोटो कॉम्बिनेशन कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 25x तक डिजिटल जूम कैमरा मिल सकता है।

iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए इन दोनों फोन की ये संभावित कंपैरिजन है। खबरों की मानें तो AI होने के कारण इस 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत ज्यादा हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories