Home टेक iPhone 16 Pro Max: एप्पल के Glowtime Event से पहले जानें सबसे...

iPhone 16 Pro Max: एप्पल के Glowtime Event से पहले जानें सबसे महंगे iPhone के कैमरा में क्या मिल सकता है यूनिक?

iPhone 16 Pro Max: एप्पल की iPhone 16 Series की लॉन्च से पहले iPhone 16 Pro Max फोन के संभावित कैमरा फीचर्स यहां जानें।

0
iPhone 16 Pro Max की संभावित फोटो

iPhone 16 Pro Max: एप्पल अपनी अपकमिंग iPhone 16 Series 9 सितंबर को अमेरिका में आयोजित होने वाली Apple Glowtime Event 2024 में लॉन्च करेगी। इस सीरीज में  iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज का सबसे पावरफुल फोन iPhone 16 Pro Max  है। इस फोन की कीमत और खासियत सबसे अलग हो सकती हैं। एप्पल अपने सबसे महंगे फोन में कई हाईटेक फीचर्स दिए जा सकते हैं। खबरों की मानें तो iPhone 16 Pro Max फोन में अब तक की सबसे लंबी 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसी खूबी हो सकती हैं।

लंबी बैटरी के लिए कंपनी इसमें 4,676 mAh बैटरी मिल सकती है। iPhone 16 Series में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI मिल सकता है। इसलिए ये सीरीज महंगी हो सकती है। आज हम आपको इस सीरीज के सबसे महंगे iPhone 16 Pro Max फोन के संभावित कैमरा फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

iPhone 16 Pro Max फोन का संभावित कैमरा

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कंपनी इसके कैमरे में AI जोड़ सकती है। इसके साथ ही Triple camera, 48 MP (Sensor-shift OIS, PDAF) 12 MP (Telephoto, Sensor-shift OIS) , Optical zoom: 5.0x और 48 MP (Ultra-wide), ProRes, Cinematic mode जैसा कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं। ये कैमरा प्रोफेशनल कैमरे से बेस्ट बताया जा रहा है।

iPhone 16 Pro Max के संभावित अन्य फीचर्स

फीचरiPhone 16 Pro Max
डिस्प्ले6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
बैटरी4,676 mAh बैटरी से लैस हो सकता है।
बटनAction और Capture बटन दिया जा सकता है।
सेंसरSuper Retina XDR, HDR support, Oleophobic coating, Scratch-resistant glass (Ceramic Shield), Ambient light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Gyroscope, Compass, Barometer जैसे सेंसर मिल सकते हैं।
चिपA18 Pro (3 nm) की चिप मिल सकती है।
चार्जरFast charging, MagSafe wireless charging चार्जर मिलने की उम्मीद है।
कैमराTriple camera, 48 MP (Sensor-shift OIS, PDAF)
12 MP (Telephoto, Sensor-shift OIS) , Optical zoom: 5.0x
और 48 MP (Ultra-wide), ProRes, Cinematic mode जैसे कैमरे फीचर्स से लैस हो सकता है।
सेफ्टीIP68 सेफ्टी के लिए इसमें 3D Face unlock और Titanium बॉडी मिलने की उम्मीद है।

iPhone 16 Pro Max फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, इस फोन में क्या खास मिल सकता है?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version