iPhone 16 Pro Max : दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार Apple हर साल अपनी एक प्रीमियम सीरीज को लॉन्च करती है। जिसे यूजर्स के द्वारा खूब खरीदा जाता है। ये सीरीज हर साल की सीरीज से अलग और नई होती है। साल 2023 में लॉन्च हुई iPhone 15 Series ने अपनी टाइटेनियन बॉडी और तमाम तरह के खास फीचर्स से यूजर्स का ध्यान खींचा है।
इसे लोग अभी खरीद दी रहे थे कि, iPhone 16 सीरीज के सबसे महंगे फोन iPhone 16 Pro Max को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी है। वैसे आधिकारिक रुप में कंपनी ने iPhone 16 Series को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक अफवाहों के कारण इस सीरीज के मॉडल iPhone 15 की लॉन्चिग से ही बने हुए हैं। अब ऐसी ही अफवाह iPhone 16 Pro Max को लेकर आ रही है। जिसनें यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
iPhone 16 Pro Max को लेकर बड़ी लीक अपडेट
Weibo डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, MacRumors द्वारा ली गई एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि, iPhone 16 Pro Max के कैमरे में एक हाईटेक सेंसर मिल सकता है। इसका कैमरा iPhone 15 Pro Max से भी अच्छा होने की बात कही जा रही है। जिससे काफी अच्छे फोटो क्लिक किए जा सकेंगे। iPhone 16 Pro Max में 48MP का Sony IMX903 कैमरा सेंसर मिल सकता है। इसके साथ ही 14 बिट एनालॉग-टू-डिजिटल कन्वर्टर और डिजिटल गेन कंट्रोल भी दिया जा सकता है।
इतना ही नहीं इस फोन को और भी ज्यादा हाईटके बनाने के लिए इसमें बड़ी सुपर रटिना स्क्रीन मिल सकती है। इस फोन में एक बड़ी बैटरी के साथ अपग्रेडेड चिपसेट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलने की बातें भी सामने आ रही हैं।
iPhone 16 Pro Max के संभावित फीचर्स
फीचर | iPhone 16 Pro Max |
डिस्प्ले | 6.69 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। जिसके OLED पैनल में माइक्रो लेंस टेक्नोलॉजी मिल सकती है। |
ऑपरेटिंग सिस्टम | iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ AI फीचर्स मिल सकते हैं। |
कैमरा | 48MP का Sony IMX903 कैमरा सेंसर के मिल सकता है। |
iPhone 16 Pro Max को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। ये खबर टेक मार्केट में चल रहीं अफवाहों के आधार पर बनाई गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।