Home ख़ास खबरें iPhone 16 Pro Max के बजाय iPhone 16 Pro क्यों बन सकता...

iPhone 16 Pro Max के बजाय iPhone 16 Pro क्यों बन सकता है विकल्प? खरीदने से पहलें यहां समझ लें 3 प्रमुख कारण

iPhone 16 Pro Max vs iPhone 16 Pro: इस लेख के माध्यम से हम आपको iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro के बीच अंतर बताएंगे और साथ ही ये भी बताएंगे कि आईफोन 16 प्रो मैक्स के बजाय आईफोन 16 प्रो क्यों आपके लिए विकल्प बन सकता है।

0
iPhone 16 Pro Max vs iPhone 16 Pro
फाइल फोटो- iPhone 16 Pro Max & iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro Max vs iPhone 16 Pro: दुनिया की चर्चित टेक कंपनी Apple की ओर से बहुप्रतिक्षित iPhone 16 Series लॉन्च कर दी गई है। आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन टेक मार्केट में आते ही लोगों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहे हैं और यूजर्स अपनी क्षमता अनुसार इनकी खरीदारी कर आनंद भी उठा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आईफोन 16 सीरीज के दो मॉडल iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro की चर्चा जोरों पर है और यूजर्स इनकी खरीदारी से पहले थोड़े असमंजस की स्थिति में हैं कि आखिर किस फोन को विल्प बनाया जाए। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि iPhone 16 Pro Max के बजाय iPhone 16 Pro आपके लिए विकल्प क्यों बन सकता है?

iPhone 16 Pro क्यों बन सकता है विकल्प?

iPhone 16 Pro Max के बजाय iPhone 16 Pro की कीमत कम है। वहीं फीचर्स की बात करें तो दोनों में लगभग समान फीचर्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। अंतर के तौर पर आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16 प्रो में स्क्रीन साइज, कैमरा ज़ूम, वजन और बैटरी क्षमता का ही थोड़ा अंतर है। वहीं कैमरा से लेकर प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम व अन्य पहलुओं पर दोनों के बीच समानता देखने को मिलती है। ऐसे में यूजर्स यदि चाहें तो कम कीमत अदा कर iPhone 16 Pro Max के बजाय iPhone 16 Pro के विकल्प बना सकते हैं।

iPhone 16 Pro Max के फीचर्स और कीमत

आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल के फीचर्स इस प्रकार हैं-

फीचर्सiPhone 16 Pro Max
प्रोसेसरA18 Pro Chip, 6 Core Processor
ROM 256 GB
फ्रंट कैमरा12MP
रियर कैमरा48MP + 48MP + 12MP
स्क्रीन साइज 17.53 cm (6.9 इंच)
रिजोल्यूशन2868 x 1320 पिक्सल
रिजोल्यूशन टाइपSuper Retina XDR Display
कीमत 144900 रुपये

iPhone 16 Pro के फीचर्स और कीमत

आईफोन 16 सीरीज के मॉडल आईफोन 16 प्रो के फीचर्स और कीमत इस प्रकार हैं-

फीचर्स iPhone 16 Pro
रियर कैमरा 48MP + 48MP + 12MP
फ्रंट कैमरा 12MP
ROM256 GB
स्क्रीन साइज 16.00 cm (6.3 इंच)
रिजोल्यूशन2622 x 1206 पिक्सल
रिजोल्यूशन टाइपSuper Retina XDR Display
प्रोसेसर A18 Pro Chip, 6 Core Processor
कीमत129900 रुपये

इस लेख के माध्यम से आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16 प्रो मॉडल के बीच कुछ अंतर बताए जाने के साथ इनके बीच मिलने वाली समानता का भी जिक्र है। ऐसे में आप अपनी सुविधा व सहूलियत के हिसाब से दोनों में किसी एक मॉडल को विकल्प बना सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version