Home टेक iPhone 16 vs iPhone 15: 9 सितंबर के Glowtime इवेंट में Apple...

iPhone 16 vs iPhone 15: 9 सितंबर के Glowtime इवेंट में Apple अपने अपकमिंग फोन के लिए कर सकता है ये बड़े एलान

iPhone 16 vs iPhone 15: Glowtime इवेंट में कंपनी iPhone 16 को इन बदलावों के साथ कर सकती है लॉन्च।

0
iPhone 16 संभावित फीचर्स

iPhone 16 vs iPhone 15: एप्पल 9 सिंबतर को अपनी मोस्ट अवेटेड iPhone 16 Series को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज की लॉन्चिग के किए कंपनी की तरफ से Apple Glowtime Event का एलान किया गया है।iPhone 16 Series में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 जैसे तमाम गैजेट्स भी रिवील हो सकते हैं। भारत में इस इवेंट को रात 10.30 मिनट से देख सकेंगे। ये सीरीज इस लिए खास होने वाली है क्योंकि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI मिल सकता है। आज हम आपको iPhone 16 और iPhone 15 फोन के फीचर्स और अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

iPhone 16 फोन के संभावित फीचर्स

फीचरiPhone 16
स्टोरेज
128 GB, 256 GB और 512 GB की स्टोरेज मिल सकती है।
प्रोसेसरA18 chip का प्रोसेसर मिल सकता है।
बैटरी3,561 mAh या 4,676 mAh की बैटरी मिल सकती है।
चार्जर40W वायर्ड चार्जर मिल सकता है।
डिस्प्ले6.9 इंच तक की डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 18 का ऑपरेटिंग सिस्टम में AI मिल सकता है।
कैमरा48MP ultra-wide camera, periscope ultra-long telephoto combination camera, 5x optical zoom, up to 25x digital zoom जैसे कैमरा फीचर्स दिए जा सकते हैं।

iPhone 15 के फीचर्स

फीचरiPhone 15
स्टोरेज128 GB, 256 GB और 512 GB की स्टोरेज से लैस है।
डिस्प्ले6.1 inch Super Retina XDR Display दी गई है।
कैमरा48MP MAIN CAMERA WITH 2X TELEPHOT , NEXT-GENERATION PORTRAITS कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसरA16 Bionic Chip, 6 Core Processor दिया गया है।
सिमDual Sim(Nano + eSIM) मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 17 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, iPhone 16 फोन में iPhone 15 से ज्यादा अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं। क्योंकि इसमें AI मिलने की उम्मीद है। यही वजह है कि, इसकी कीमत भी ज्यादा हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version