iPhone 17 Plus: 2025 में एप्पल कंपनी अपना नया मॉडल आईफोन 17 प्लस ला सकती है। फिलहाल अफवाहों के बाजार में आईफोन 17 सीरीज को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। हर दिन लोगों को अपकमिंग आईफोन की नई जानकारी मिल रही है। ऐसे में लेटेस्ट लीक में बड़ा खुलासा हुआ है। iPhone 17 Plus को लेकर ताजा अपडेट्स में बताया जा रहा है कि Apple इसे नए पैटर्न के साथ ला सकती है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।
iPhone 17 Plus में मिल सकता है नया पैटर्न
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Series काफी शानदार डिजाइन के साथ आ सकती है। आईफोन 17 प्लस मॉडल को लेकर बताया जा रहा है कि एप्पल इसमें नए पैटर्न के साथ स्पेशल डिजाइन ला सकती है। खबरों की मानें तो दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज का यह अपकमिंग iPhone रिवैंप लुक में दस्तक देगा। iPhone 17 Plus के पीछे की तरफ पर ड्यूल टोन बैक पैनल मिल सकता है। साथ ही इसे टाइटेनियम के बजाय एलिम्यूनियम फ्रेम में उतारा जा सकता है।
iPhone 17 Plus की लीक बैटरी कैपेसिटी
इंटरनेट पर चल रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 प्लस मॉडल में यूजर्स को लंबी बैटरी क्षमता मिल सकती है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि Apple अपकमिंग iPhone 17 Series के तहत इस डिवाइस में 20W का फास्ट चार्जर भी दे सकती है। आपको बता दें कि इस iPhone में 4000mah की बैटरी कैपेसिटी मिलने की संभावना है। वहीं, आईफोन 17 सीरीज के तहत इस डिवाइस में चार्जिंग क्षमता को बेहतर किया जा सकता है।
स्पेक्स | iPhone 17 Plus |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
चिपसेट | A19 |
बैटरी | 4000mah |
रियर कैमरा | 48MP |
बैक कैमरा | 24MP |
iPhone 17 Series के प्लस मॉडल की संभावित खूबियां
खबरों के मुताबिक, एप्पल के iPhone 17 Plus डिवाइस में A19 चिपसेट दी जा सकती है। इसे 3nm तकनीक पर पेश किया जा सकता है। आईफोन 17 सीरीज के इस मॉडल में 6.3 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है। इसके साथ 12GB की रैम और पीछे की ओर डबल कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है। इसमें 48MP का मेन कैमरा OIS और ऑटोफोकस जैसी खूबियां के साथ एंट्री ले सकता है। इसमें आगे की तरफ 24MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है। मगर अभी तक Apple की ओर से iPhone 17 Series को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।