Home टेक एप्पल के लिए झटका, चीन ने अपने देश में iPhone को किया...

एप्पल के लिए झटका, चीन ने अपने देश में iPhone को किया बैन! जानें इसके पीछे की असली वजह

iPhone: रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में सरकारी कर्मचारियों के आईफोन इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें, ऐसा चीन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए किया है। चलिए इस खबर के बारे में आपको बता देते हैं।

0
iPhone
iPhone

iPhone: एप्पल के डिवाइस अपनी पुख्ता सिक्योरिटी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यही वजह है कंपनी के स्मार्टफोन से लेकर अन्य दूसरे डिवाइसेस तक पूरी दुनिया में इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन हाल ही में एप्पल कंपनी को एक करारा झटका लगा है और ये झटका देने का काम किया है चीन ने। दरअसल, अब चीन ने अपने देश के सरकारी कर्मचारियों को आईफोन इस्तेमाल न करने को कहा है।

सरकारी कर्मचारी नहीं चला सकेंगे आईफोन

हाल ही में आई वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के सरकारी कर्मचारी अब एप्पल कंपनी के द्वारा निर्मित आईफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन ने सख्ती दिखाते हुए अब किसी भी सरकारी कार्यालय में आईफोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। साथ ही कहा गया है कि अब कर्मचारी ऑफिस में एप्पल कंपनी के डिवाइसेस लेकर भी नहीं आ सकेंगे। गौर करने वाली बात है कि इस बारे में चीन की तरफ से किसी भी तरह का कोई आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी या अन्य अपडेट नहीं दिया गया है।

इवेंट से पहले लिया गया फैसला

गौरतलब है कि एप्पल आईफोन 15 सीरीज को लेकर इन दिनों खबरों में चल रही है। इस सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। इसके लिए कंपनी ‘वंडरलस्ट इवेंट’ का आयोजन करने वाली है। ऐसे में सीधे तौर पर समझा जा सकता है। चीन का ये फैसला एप्पल के लिए नुकसानदायक साबित होगा।

सुरक्षा को लेकर चिंतित है चीन

बता दें, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चीन अपनी सुरक्षा को अहमियत देते हुए इस तरह के फैसले ले रहा है। कुछ दिन पहले भी खबर आई थी कि चीन में एप्पल के डिवाइसेस इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है हालांकि, बाद में इन पर विराम लग गया। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी चाइना के इस फैसले से एप्पल के मार्केट कैप पर क्या कुछ असर देखने को मिलता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version