Monday, December 23, 2024
HomeटेकiPhone का पासवर्ड बदलना है या फिर करना है रिसेट तो न...

iPhone का पासवर्ड बदलना है या फिर करना है रिसेट तो न हों परेशान, चुटकियों में ऐसे बनेगा बिगड़ा काम

Date:

Related stories

iPhone: अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और आपने हाल ही में अपने आईफोन का पासवर्ड बदला था और अब आप उसे भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आपको अपने आईफोन का इस्तेमाल करने के लिए कोई खर्च किए बिना ही आप अपने आईफोन को अनलॉक कर पाएंगे। इतना ही नहीं आपको इसके लिए सर्विस सेंटर या किसी शॉप के चक्कर नहीं लगाने होंगे बल्कि बिना किसाी परेशानी के घर पर ही अनलॉक कर सकते हैं।

किसने दी जानकारी

इस बात की जानकारी टेक एक्सपर्ट और President of OSP International के Cornelius Fichtner ने दी है। उन्होंने इसके लिए कुछ टिप्स बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने आईफोन को घर पर ही अनलॉक कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: POCO X5 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले और SNAPDRAGON 695 SOC के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

ये स्टेप्स करें फॉलो

  • अपने आईफोन को अनलॉक करने के लिए आपको पीसी या मैक की जरूरत होगी।
  • इसमें आपको आइट्यूंस को इंस्टॉल करना होगा।
  • अगर आपका फोन कम्प्यूटर पर लगा हुआ है तो उसे अनप्लग करके स्विच ऑफ करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना आईफोन रिकवरी मोड में डालना है।
  • आईफोन को रिकवरी मोड में डालने के लिए आपको साइड बटन का इस्तेमाल करना होगा। यह आईफोन 8 से लेटेस्ट वर्जन तक काम करेगा।
  • अगर आपके पास आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस है तो आपको वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल करना होगा।
  • आपको बटन को तब तक दबा के रखना है जब तक रिकवरी मोड पॉपअप नहीं होता। अब आइट्यूंस ऐस जो आपने अपने पीसी में डाउनलोड किया है उसमें आईफोन को ढूंढिए और रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • ऐसा करने के बाद जब डाउनलोड पूरा हो जाए तब फोन स्विच ऑफ होगा और खुद-ब-खुद बूट होने लगेगा।
  • बूट का प्रोसेस पूरा होने के बाद फोन को कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट करना होगा।
  • ऐसा करने से आपके आईफोन का डेटा पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा और आपको आईफोन पहले की तरह ही चलने लगेगा।

Latest stories